आजादी के बाद अभी तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है बीजेपी सरकार --राम गोविन्द चौधरी
आजादी के बाद अभी तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है बीजेपी सरकार --राम गोविन्द चौधरी
रिपोर्टर – अमित कुमार
गोरखपुर 1 अक्टूबर 2018 ।।
गोरखपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद
चौधरी ने 21 तारीख को भटहट में हुई ताजीए
के दौरान हंगामे की जांच करने पहुंचे । सबसे
पहले राम गोविन्द चौधरी गोरखपुर के जेल में
बंद इस घटना में गिरफ्तार किये गये लोगों से
मुलाकात की ।उसके बाद सीधे उस गांव में गए
और तफ्तीश की । वहां के लोगों से बात की,
नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने साफ तौर
पर आरोप लगाया कि पूरी तरीके से बीजेपी
का षड्यंत्र था ताजिये के दौरान हुई हिंसा ।
भाजपा हिंदू और मुस्लिम को लड़ाना चाहती थी ।रामगोविंद चौधरी ने सर्किट हाउस में आयोजित
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मोहर्रम में भटहट
के मामले को लेकर हम गए थे, जेल में भी हम गए
है ,जेल में बंद दो लोगो के अलावा किसी को पता
ही नहीं की वो क्यों बंद है । गांव में पुलिस के आतंक और भय से गांव के लोग गायब है । दो सौ अज्ञात
लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है , शासन प्रशासन के लोगो से मै मांग करता हूं कि इस गांव में फैले भय और आतंक को समाप्त करे । यही नही नाबालिक लड़के को पकड़ लिया गया है। जिसको
जहां पुलिस ने पाया उसे वही पकड़ लिया। जो वास्तविक मुख्य आरोपी हो उन्हीं की गिरफ्तारी
होनी चाहिए ।भारतीय जनता पार्टी के एक लोगो
के कहने पर लोगो को छोड़ दिया । गांव प्रधानी के कारण दबिश दिलवा कर बीजेपी के जिला अध्यक्ष पकड़वा रहे है । भारतीय जनता पार्टी हिन्दू मुस्लिम
को लड़ाना चाहती है । 68500 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति हेतु करायी गयी परीक्षा में हुई धांधली को योग्य शिक्षकों को बाहर कर अयोग्य को नौकरी देने के लिये सीएम योगी की साजिश बताया । कहा जो परीक्षा में बैठा नही ,वह पास हो गया , मास्टर हो गया और जो तेज था फेल हो गया । यह राफेल डील में हुए घोटाले से भी बड़ा घोटाला है ।
राम गोविन्द चौधरी ने लखनऊ मामले पर कहा,
कि पुलिस की सराहना करू या मुख्यमंत्री जी की सराहना करू । चुनाव के दौरान दीवालों पर
लिखा था, न गुंडा राज न भ्रष्टाचार, अबकी बार
भाजपा सरकार । गुंडई सरेआम हो रही और
बीजेपी के पदाधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है ।
आजादी के बाद से अभी तक पहली बार उत्तर प्रदेश
में इससे बत्तर कानून व्यवस्था कभी नहीं थी ।हिन्दुस्तान में कभी किसी ने ऐसा नहीं कहा कि ठोक
दो ,जो मुख्यमंत्री जी कहते है, मैंने इसका विरोध भी किया था, सबके सामने, इनके इस बयान से पुलिस वालो का पारा सातवे आसमान पर है ।
इतने फर्जी एनकाउंटर हुए है, आप कहते है जितने शातिर अपराधी थे उन्हें मार दिया गया । बाकी,
जेल में है, और जो बचे है, प्रदेश छोड़ कर भाग गए ,
तो फिर इतने अपराध कौन कर रहा है ? पुलिस का मनोबल इतना बढ़ा गया है कि जब उन्हें बदमाश नहीं मिल रहे है तो आम आदमी के मिलने पर उसका ही एनकाउंटर करने की कवायद कर रहे है। 1977 वाली घटना पीएम सीएम के आशीर्वाद से दोहरायी जा
सकती है । जैसे इंदिरा गांधी के समय में हुआ था |
उन्होंने शिवपाल यादव द्वारा बनाए गए मोर्चे पर
कुछ भी बोलने से इनकार किया ।
बाईट – राम गोविन्द चौधरी (नेता प्रतिपक्ष समाजवादी पार्टी)
रिपोर्टर – अमित कुमार
गोरखपुर 1 अक्टूबर 2018 ।।
गोरखपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद
चौधरी ने 21 तारीख को भटहट में हुई ताजीए
के दौरान हंगामे की जांच करने पहुंचे । सबसे
पहले राम गोविन्द चौधरी गोरखपुर के जेल में
बंद इस घटना में गिरफ्तार किये गये लोगों से
मुलाकात की ।उसके बाद सीधे उस गांव में गए
और तफ्तीश की । वहां के लोगों से बात की,
नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने साफ तौर
पर आरोप लगाया कि पूरी तरीके से बीजेपी
का षड्यंत्र था ताजिये के दौरान हुई हिंसा ।
भाजपा हिंदू और मुस्लिम को लड़ाना चाहती थी ।रामगोविंद चौधरी ने सर्किट हाउस में आयोजित
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मोहर्रम में भटहट
के मामले को लेकर हम गए थे, जेल में भी हम गए
है ,जेल में बंद दो लोगो के अलावा किसी को पता
ही नहीं की वो क्यों बंद है । गांव में पुलिस के आतंक और भय से गांव के लोग गायब है । दो सौ अज्ञात
लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है , शासन प्रशासन के लोगो से मै मांग करता हूं कि इस गांव में फैले भय और आतंक को समाप्त करे । यही नही नाबालिक लड़के को पकड़ लिया गया है। जिसको
जहां पुलिस ने पाया उसे वही पकड़ लिया। जो वास्तविक मुख्य आरोपी हो उन्हीं की गिरफ्तारी
होनी चाहिए ।भारतीय जनता पार्टी के एक लोगो
के कहने पर लोगो को छोड़ दिया । गांव प्रधानी के कारण दबिश दिलवा कर बीजेपी के जिला अध्यक्ष पकड़वा रहे है । भारतीय जनता पार्टी हिन्दू मुस्लिम
को लड़ाना चाहती है । 68500 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति हेतु करायी गयी परीक्षा में हुई धांधली को योग्य शिक्षकों को बाहर कर अयोग्य को नौकरी देने के लिये सीएम योगी की साजिश बताया । कहा जो परीक्षा में बैठा नही ,वह पास हो गया , मास्टर हो गया और जो तेज था फेल हो गया । यह राफेल डील में हुए घोटाले से भी बड़ा घोटाला है ।
राम गोविन्द चौधरी ने लखनऊ मामले पर कहा,
कि पुलिस की सराहना करू या मुख्यमंत्री जी की सराहना करू । चुनाव के दौरान दीवालों पर
लिखा था, न गुंडा राज न भ्रष्टाचार, अबकी बार
भाजपा सरकार । गुंडई सरेआम हो रही और
बीजेपी के पदाधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है ।
आजादी के बाद से अभी तक पहली बार उत्तर प्रदेश
में इससे बत्तर कानून व्यवस्था कभी नहीं थी ।हिन्दुस्तान में कभी किसी ने ऐसा नहीं कहा कि ठोक
दो ,जो मुख्यमंत्री जी कहते है, मैंने इसका विरोध भी किया था, सबके सामने, इनके इस बयान से पुलिस वालो का पारा सातवे आसमान पर है ।
इतने फर्जी एनकाउंटर हुए है, आप कहते है जितने शातिर अपराधी थे उन्हें मार दिया गया । बाकी,
जेल में है, और जो बचे है, प्रदेश छोड़ कर भाग गए ,
तो फिर इतने अपराध कौन कर रहा है ? पुलिस का मनोबल इतना बढ़ा गया है कि जब उन्हें बदमाश नहीं मिल रहे है तो आम आदमी के मिलने पर उसका ही एनकाउंटर करने की कवायद कर रहे है। 1977 वाली घटना पीएम सीएम के आशीर्वाद से दोहरायी जा
सकती है । जैसे इंदिरा गांधी के समय में हुआ था |
उन्होंने शिवपाल यादव द्वारा बनाए गए मोर्चे पर
कुछ भी बोलने से इनकार किया ।
बाईट – राम गोविन्द चौधरी (नेता प्रतिपक्ष समाजवादी पार्टी)