Breaking News

बलिया : जेल में कैदियों को पढ़ाया अहिंसा का पाठ निःशुल्क वकील की सुविधा भी है प्राधिकरण के पास- रमेश कुशवाहा

जेल में कैदियों को पढ़ाया अहिंसा का पाठ

निःशुल्क वकील की सुविधा भी है प्राधिकरण के पास- रमेश कुशवाहा


बलिया 02 अक्टूबर 2018 ।। गांधी जयंती पर जिला कारागार मे कैदियों को अहिंसा का पाठ पढ़ाया गया साथ ही महात्मा गांधी के किये गये कार्यो और आन्दोलन को बताते हुए अहिंसा के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी गयी ।
          जनपद न्यायाधीश प्रमोद कुमार पंचम के निर्देश पर जिला कारागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में राष्ट्रीय अहिंसा दिवस एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया । शिविर की शुरूआत महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
     शिविर में प्राधिकरण की सचिव पूनम कर्णवाल ने कहा कि अहिँसा के माध्यम से हम बड़ी से बड़ी लड़ाई जीत सकते है, इसका उदहारण महात्मा गांधी के नेतृत्व में लड़ी गयी आजादी की लड़ाई है । गांधी जी के अहिंसा के आंदोलन को याद रखने और उनके आदर्शों पर चलने की नसीहत दी । कहा कि कानून आपके साथ है । आप किसी भी लड़ाई को लड़ते है और उसमें आपको परेशानी होती है तो आप बिना कोई संकोच के कानून का सहारा ले । उन्होने कहा कि आपकों निःशल्क वकील की देने की सुविधा भी प्राधिकरण के पास है। वकील के अभाव में आप कानून की सहायता के वंचित नही रह सकते है। अगर सरकारी वकील आपकों मिला हुआ है और आपकों लगता है कि आपकी पैरवी सरकारी, सरकारी वकील द्वारा सही तरीके से नही किया जा रहा है, तो आप इसकी लिखित शिकायत सीधे शिविर में या जेलर के माध्यम से दे सकते है दूसरे सरकारी वकील आपकों मुहैया करायी जायेगी। एसीजेएम रमेश कुशवाहा ने बताया कि जमानत के लिये दो जमानतदार की जरूरत होती है। यदि आप एक ही जमानतदार की व्यवस्था कर सकने में समर्थ है तो पेशी पर आप जज के सामने अपनी बात को रखिये निश्चित रूप से आपकी बात सुनी जायेगी। शिविर में जेलर पंकज सिंह भी उपस्थित थे।