Breaking News

बलिया : डीएम के आदेश के वावजूद नही साफ हुई आनन्दनगर की मुख्य नाली , ईओ के आगे डीएम का आदेश भी बेमानी

डीएम के आदेश के वावजूद नही साफ हुई आनन्दनगर की मुख्य नाली
ईओ के आगे डीएम का आदेश भी बेमानी

सफाई नायकों की लापरवाही से जाम पड़ी है मुख्य नाली
मधुसूदन सिंह 
बलिया 24 अक्टूबर 2018 ।।
        नगर पालिका परिषद बलिया के अधिकारी और कर्मचारी पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान की कैसे धज्जियां उड़ा रहे है , अगर देखना है तो नगर पालिका परिषद के वार्ड नम्बर 13 और 15  आनन्द नगर , टैगोर नगर , रामपुर , रामपुर उदयभान , माधोपुर आदि मुहल्लों में घूमकर देखा जा सकता है । पुलिस लाइन चांदमारी के पीछे के घरों (मुरली सिंह के घर से स्व श्यामा दुबे के कार्नर तक की नाली ) के पानी को निकालने वाली मुख्य नाली गंदगी से महीनों से पट चुकी है । जिससे पानी का निकास बाधित होकर अब लोगो के घरों में ही वापस जा रहा है , इसकी शिकायत पहले सफाई कर्मियों से करते हुए ईओ चेयरमैन तक से की गई लेकिन चेयमैन सभासद विवाद के चलते यह नाली जाम पड़ी हुई है । ईओ डीके विश्वकर्मा के ऊपर किसी अधिकारी का दबाव है ही नही , इस कारण इनके स्तर से भी सफाई का समुचित प्रयास नही किया गया । थक हार कर सोमवार को इसकी शिकायत जिलाधिकारी बलिया से की गई । जिलाधिकारी के यहां से तुरंत सफाई कराने का निर्देश भी ईओ को दिया गया लेकिन सफाई नही हुई । पुनः बुधवार को जब जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की गई तो फिर ईओ को साफ करने का निर्देश दिया गया । इस बार ईओ ने सफाई नायक को केवल भेजकर अपने कर्तव्य से मुक्ति पा ली , सफाई नही हुई । आनन्द नगर के लोगो का अब तो यह कहना है कि ईओ के ऊपर किसी बड़े नेता का वरदहस्त है तभी तो डीएम के आदेश को भी दो दिनों से टरका रहे है ।
   अब तो यही कहना पड़ रहा है योगी जी आप लाख
स्वच्छ भारत मिशन का राग अलापते रहे बलिया नगर पालिका के ईओ पर कोई असर होने वाला नही है । बलिया नगर पालिका और ईओ ने लाइन पार उत्तरी क्षेत्र को संभवतः नगर पालिका से बाहर कर दिया है । क्योकि न इधर फॉगिंग मशीन चलती है , न प्रतिदिन डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन होता है । सिविल लाइन क्षेत्र के लोग लगता है सिर्फ वोट देने के लिये ही बने है । नगर पालिका ने मान लिया है कि इधर के लोगो को न सफाई की जरूरत है , न मच्छर काटते है , सारे मच्छर लाइन के दक्षिण शहर के निवासियों को ही काटते है ।