गोरखपुर : सियार से बाईक भिड़ने से रविवार रात में घायल पूर्व प्रधान की हुई मौत
सियार से बाईक भिड़ने से रविवार रात में घायल पूर्व प्रधान की हुई मौत
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 22 अक्टूबर 2018 ।।पूर्व प्रधान की बाईक सियार से भिड़ने से सड़क पर गिरे बाईक सवार दो लोग गम्भीर घायल हो गये थे।जंगल कौड़िया पीएचसी से डाक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया था।ईलाज के दौरान पूर्व प्रधान राजेन्द्र प्रसाद की मौत हो गयी।
जंगल कौड़िया ब्लाक के ग्राम पंचायत पचवारा के टोला मड़हा गोकुली निवासी 55 वर्षीय पूर्व प्रधान राजेन्द्र प्रसाद रविवार की रात करीब 8 बजे गोरखपुर से बाईक से अपने साथी 40 वर्षीय लालजी के साथ घर लौट रहे थे।अपने गाव के नजदीक तुर्कवलिया मार्ग पर नयागाव के पास सड़क पार कर रहे सियार से भिड़ गये।सियार तो भाग गया लेकिन दोनों बाईक सवार गिर पड़े।जिसमें बाईक सवार दोनों लोग घायल हो गये।दोनों घायलों को पीएचसी जंगल कौड़िया लाया गया था।जिसमें पूर्व प्रधान राजेन्द्र प्रसाद को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया था।मेडिकल लेकर पहुचे तो चिकित्सकों ने पीजीआई रेफर कर दिया।घायल को शहर के निजी हास्पिटल में भर्ती कराया।जहां ईलाज के दौरान मौत हो गयी।
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 22 अक्टूबर 2018 ।।पूर्व प्रधान की बाईक सियार से भिड़ने से सड़क पर गिरे बाईक सवार दो लोग गम्भीर घायल हो गये थे।जंगल कौड़िया पीएचसी से डाक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया था।ईलाज के दौरान पूर्व प्रधान राजेन्द्र प्रसाद की मौत हो गयी।
जंगल कौड़िया ब्लाक के ग्राम पंचायत पचवारा के टोला मड़हा गोकुली निवासी 55 वर्षीय पूर्व प्रधान राजेन्द्र प्रसाद रविवार की रात करीब 8 बजे गोरखपुर से बाईक से अपने साथी 40 वर्षीय लालजी के साथ घर लौट रहे थे।अपने गाव के नजदीक तुर्कवलिया मार्ग पर नयागाव के पास सड़क पार कर रहे सियार से भिड़ गये।सियार तो भाग गया लेकिन दोनों बाईक सवार गिर पड़े।जिसमें बाईक सवार दोनों लोग घायल हो गये।दोनों घायलों को पीएचसी जंगल कौड़िया लाया गया था।जिसमें पूर्व प्रधान राजेन्द्र प्रसाद को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया था।मेडिकल लेकर पहुचे तो चिकित्सकों ने पीजीआई रेफर कर दिया।घायल को शहर के निजी हास्पिटल में भर्ती कराया।जहां ईलाज के दौरान मौत हो गयी।