Breaking News

शिवपाल यादव ने जताया मुलायम सिंह के जान को खतरा , कहा जब बापू को नही छोड़े तो नेता जी की क्या बात , बताइये

शिवपाल का सबसे बड़ा बयान 

शिवपाल ने जताया नेता जी की जान को खतरा 
कहा कि जब गांधी की हत्या कर सकते है तो फिर नेता जी कहॉ बताईये
अमित कुमार की रिपोर्ट
इटावा 2 अक्टूबर 2018 ।। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के नेता शिवपाल सिंह यादव ने अपने बड़ेभाई नेता जी मुलायम सिंह की जान को खतरा बताते हुए आशंका जताई है कि कुछ गलत लोग नेता जी को बहका देते है । यहाँ जो भी साथी है उनके मन मे बहुत अधिक तकलीफ है जब गांधी जी की हत्या कर सकते है तो फिर नेता जी कहाँ बताइये ?
शिवपाल सिंह यादव ने आज 2 अक्टूबर के मौके पर उत्तर प्रदेश के इटावा शहर मे पचराहे से समाजवादी  सेक्यूलर मोर्चे के नेता फरहान शकील की अगुवाई मे निकाली गई आठंवी महात्मा गांधी यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले अपने संबोधन में नेताजी को लेकर गांधी जी की तरह खतरा जताया ।
उन्होंने कहा कि उनके बडे भाई समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को कुछ लोग बहकाने में लगे है लेकिन उसके बाबजूद नेता जी का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है
और रहेगा ।
शिवपाल सिंह यादव ने फिलहाल इस बात का कोई संकेत नही दिया है कि नेता जी को किससे खतरा है ।