Breaking News

अकबरपुर में साधु वेश धारियों ने मंशापुर की कुटिया में नाबालिग लड़की के साथ किया गैंगरेप

बिग ब्रेकिंग - 

ग्राम बन्दनडीह थाना अकबरपुर अम्बेडकर नगर की 12 वर्षीय अनुसूचित छात्रा को साधु वेशधारी बाबाओ ने बनाया अपनी हवस का शिकार 

कक्षा 6 की नाबालिका छात्रा के साथ साधुओं ने किया सामूहिक बलात्कार ।
पीड़िता के गांव से कुछ किलोमीटर दूर मंशापुर में है बाबा सुखरामदास की कुटी ।
अमित कुमार की रिपोर्ट
अम्बेडकर नगर 22 अक्टूबर 2018 ।।
नाबालिक पीड़िता और उसकी माँ  ने साधु बाबा सुखराम दास व उसके चेले नरोत्तमदास और कुछ साथीयो ने मिलकर अनुसूचित जाती की छात्रा को कुटी पर ही हवस का शिकार बनाने का लगाया आरोप

दिनांक 11 अक्टूबर को छात्रा घर से हुई थी गायब ।

12 अक्टूबर को गुमशुदी मुकदमा अपराध संख्या 404/18 धारा 363 ipc में लिखी गयी थी रिपोर्ट ।

बलात्कार की घटना व पीड़िता के बयान पर थाना अकबरपुर, जनपद अम्बेडकरनगर की पुलिस मामले को दबाने में लगी ।

मेडिकल रिपोर्ट में दुराचार की पुष्टि व पीड़िता छात्रा के कलम बन्द बयान 164 को कराया गया
 सारे साक्ष्य होने के बावजूद भी पुलिस साधु बाबाओ पर नही कर रही किसी तरह की कार्यवाही ।

पीड़िता न्याय के लिए अपनी माँ व परिवारजन के साथ शासन प्रशासन के चक्कर लगाने को मजबूर ।


पीड़िता न्याय के लिये पहुँची रही हैं  dgp ऑफिस ।

न्याय न मिलने पर पीड़िता आत्मदाह की कर रही हैं बात ।