बदायूं : मैं बीजेपी की आइटम गर्ल हूं, मेरे ही नाम पर ही लड़ा जाएगा लोकसभा चुनावः आजम
बदायूं
मैं बीजेपी की आइटम गर्ल हूं, मेरे ही नाम पर ही लड़ा जाएगा लोकसभा चुनावः आजम
अमित कुमार की रिपोर्ट
बदायूं 24 अक्टूबर 2018 ।।
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोलते हुए खुद को बीजेपी की आइटम गर्ल बता डाला। इतना ही नहीं आजम ने कहा कि विधानसभा का चुनाव भी मेरे इर्द-गिर्द लड़ा गया और लोकसभा का चुनाव भी वैसे ही लड़ा जाएगा।
बाबा साहेब के अपमान मामले में हुई एफआईआर पर आजम ने कहा कि मैं बीजेपी की आइटम गर्ल हूं। मेरे ही नाम से विधान सभा चुनाव हुआ। अब मेरे ही नाम पर लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा। सुरत-ए-हाल ये है कि मुझे ही याद नहीं कि कहां-कहां मेरे खिलाफ केस दर्ज हैं और कहां कहां से वारंट जारी हुआ है। पहले जमानती होते हैं और फिर गैर जमानती हो जाते हैं। ढूंढता फिरता हूं। कहीं से समन आता है तो पता चलता है।
बता दें कि आजम खान पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को भूमाफिया कहने का आरोप है। जिसके चलते आंबेडकर महासभा की ओर से हजरतगंज कोतवाली में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आजम खान ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के खिलाफ विवादित बयान साल 2016 में कैबिनेट मंत्री रहते हुए दिया था।
मैं बीजेपी की आइटम गर्ल हूं, मेरे ही नाम पर ही लड़ा जाएगा लोकसभा चुनावः आजम
अमित कुमार की रिपोर्ट
बदायूं 24 अक्टूबर 2018 ।।
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोलते हुए खुद को बीजेपी की आइटम गर्ल बता डाला। इतना ही नहीं आजम ने कहा कि विधानसभा का चुनाव भी मेरे इर्द-गिर्द लड़ा गया और लोकसभा का चुनाव भी वैसे ही लड़ा जाएगा।
बाबा साहेब के अपमान मामले में हुई एफआईआर पर आजम ने कहा कि मैं बीजेपी की आइटम गर्ल हूं। मेरे ही नाम से विधान सभा चुनाव हुआ। अब मेरे ही नाम पर लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा। सुरत-ए-हाल ये है कि मुझे ही याद नहीं कि कहां-कहां मेरे खिलाफ केस दर्ज हैं और कहां कहां से वारंट जारी हुआ है। पहले जमानती होते हैं और फिर गैर जमानती हो जाते हैं। ढूंढता फिरता हूं। कहीं से समन आता है तो पता चलता है।
बता दें कि आजम खान पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को भूमाफिया कहने का आरोप है। जिसके चलते आंबेडकर महासभा की ओर से हजरतगंज कोतवाली में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आजम खान ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के खिलाफ विवादित बयान साल 2016 में कैबिनेट मंत्री रहते हुए दिया था।