Breaking News

लखनऊ : मंगलवार को समाजवादी सेकुलर मोर्चा का वृहद सदस्यता ग्रहण समारोह , सपा के कई पूर्व विधायक हो सकते शामिल

समाजवादी सेकुलर मोर्चा में कल शामिल होंगे तमाम कार्यकर्ता

सूत्रों के हवाले से मिली खबर तमाम पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी के और भी दलों के हो सकते हैं समाजवादी सेकुलर मोर्चा में शामिल
अमित कुमार की रिपोर्ट

लखनऊ 22 अक्टूबर 2018 ।।
समाजवादी सेकुलर मोर्चा की तरफ से रखा गया है कल 23 अक्टूबर को विशाल सदस्यता ग्रहण समारोह

मुख्य अतिथि के रूप में शिवपाल सिंह यादव होंगे कार्यक्रम में शामिल

कल 23 अक्टूबर को गन्ना संस्थान में होगा कार्यक्रम

विशाल सदस्यता ग्रहण समारोह के जरिए समाजवादी सेकुलर मोर्चा दिखाएगी अपनी ताकत

कल 11:00 बजे गन्ना संस्थान में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम का होगा शुभारंभ