बलिया/लखनऊ : न साफ न सफाई , कैसे रहे पुलिस लाइनों में बेचारे सिपाही
न साफ न सफाई , कैसे रहे पुलिस लाइनों में बेचारे सिपाही
मधुसूदन सिंह की बेबाक रिपोर्ट
बलिया /लखनऊ 24 अक्टूबर 2018 ।।
लखनऊ पुलिस लाइन में आरआई की मनमानी के चलते सिपाहियों में बड़ी नाराजगी और आक्रोश की खबरे अभी दो दिन पहले ही सुर्खियों में थी । मामला रात बजे की अंग्रेजो के जमाने से चली आ रही गणना में अनुपस्थित 158 सिपाहियों पर रपट दर्ज कराने के बाद शुरू हुआ है । सिपाहियों ने प्रदर्शन कर आरआई के खिलाफ मोर्चा खोलकर कई गंभीर आरोप भी लगाये जिसमे सुविधा शुल्क लेकर ड्यूटी लगाने और छूट देने का आरोप प्रमुख था । सिपाहियों का आरोप था कि
पुलिस लाइन में ड्यूटी के बाद लौटे सिपाही के लिए ना तो बैरेक में ढंग की रहने की व्यवस्था, ना खाने पीने की व्यवस्था है । ऐसे में ड्यूटी के बाद सिपाही अपने अपने घर फ्रेश होने एवं खाना खाने के लिये चले जाते है जिससे गणना में पहुंचने में कभी लेट हो जाते है , इसके लिये गैरहाजिर कर देना कहां का इंसाफ है ? जो लोग आरआई को सुविधा शुल्क दे देते है उनकी रपट नही लिखी जाती है यह भी आरोप लगाया । यह भी आरोप लगाया गया कि ड्यूटी के बाद रात 8:00 बजे से पहले घर जाने के एवज में गणना मुंशी सिपाहियों से सुविधा शुल्क वसूल करता है । इन सिपाहियों की नाराजगी इस बात को लेकर भी थी कि जब सुविधा शुल्क दे दिया गया तो इसके वावजूद रपट क्यो लिखा गया ?