गोरखपुर : आसमान से उतरा एलियन,बुझ गई लाइट्स,लोग भयभीत !
आसमान से उतरा एलियन,बुझ गई लाइट्स,लोग भयभीत !
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 2 अक्टूबर 2018 ।। शहर के बसंतपुर खास में शुक्रवार की भोर में अचानक से तेज रोशनी होने और उस रोशनी के प्रभाव में आसपास अंधेरा छा जाने लोगों कौतुहल और भय का माहौल है। कुछ लोग इसे आसमान से उतरने वाले एलियन की संज्ञा दे तो कुछ अनहोनी की बात कर रहे। यह कि रोशनी और आसपास छाया अंधेरा सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हो चुका है। बीते शाम चौकी इंचार्ज हाल्सीगंज ने भी सीसीटीवी देखा।
गीता प्रेस के पास बसंतपुर खास मोहल्ले में सैयद इरशाद अहमद तैशिया कैंपस में निवास करते हैं। करीब 10 से 12 परिवार रहते हैं। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सैयद इरशाद अहमद बताते हैं कि उनके कैंपस में एलियन जैसा कुछ आए दिन उतरता है।
शुक्रवार की भोर में भी वह उतरा था। जब उसे आना होता है तो आसपास की लाइट्स बुझ जाती हैं। इसके बाद एक तेज रोशनी जमीन पर उतरती है। उस रोशनी के आसपास काफी अंधेरा छा जाता है। बस तेज प्रकाश पुंज बड़ा सा दिखता है। इसी के साथ विशालकाय तस्वीर भी दिखती है। सैयद इरशाद अहमद का दावा है कि यह कोई एलियन है जो आए दिन यहां आता है। सबसे अहम यह कि तेज रोशनी और आसपास का अंधेरा सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो जा रहा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से भी की है।
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 2 अक्टूबर 2018 ।। शहर के बसंतपुर खास में शुक्रवार की भोर में अचानक से तेज रोशनी होने और उस रोशनी के प्रभाव में आसपास अंधेरा छा जाने लोगों कौतुहल और भय का माहौल है। कुछ लोग इसे आसमान से उतरने वाले एलियन की संज्ञा दे तो कुछ अनहोनी की बात कर रहे। यह कि रोशनी और आसपास छाया अंधेरा सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हो चुका है। बीते शाम चौकी इंचार्ज हाल्सीगंज ने भी सीसीटीवी देखा।
गीता प्रेस के पास बसंतपुर खास मोहल्ले में सैयद इरशाद अहमद तैशिया कैंपस में निवास करते हैं। करीब 10 से 12 परिवार रहते हैं। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सैयद इरशाद अहमद बताते हैं कि उनके कैंपस में एलियन जैसा कुछ आए दिन उतरता है।
शुक्रवार की भोर में भी वह उतरा था। जब उसे आना होता है तो आसपास की लाइट्स बुझ जाती हैं। इसके बाद एक तेज रोशनी जमीन पर उतरती है। उस रोशनी के आसपास काफी अंधेरा छा जाता है। बस तेज प्रकाश पुंज बड़ा सा दिखता है। इसी के साथ विशालकाय तस्वीर भी दिखती है। सैयद इरशाद अहमद का दावा है कि यह कोई एलियन है जो आए दिन यहां आता है। सबसे अहम यह कि तेज रोशनी और आसपास का अंधेरा सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो जा रहा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से भी की है।