Breaking News

कानपुर : मुख्यमंत्री की फ्लीट की गाड़ी से मंत्री की गाड़ी की हुई हल्की टक्कर , मंत्री हुए आगबबूला , ड्राइवर ने पैर छू कर मांगी मांफी , वीडियो वायरल

मुख्यमंत्री की फ्लीट की गाड़ी से मंत्री की गाड़ी की हुई हल्की टक्कर , मंत्री हुए आगबबूला , ड्राइवर ने पैर छू कर मांगी मांफी , वीडियो वायरल
अमित कुमार की रिपोर्ट

कानपुर 22 अक्टूबर 2018 ।।
कानपुर में आज एक कार्यक्रम में गये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट में चल रही पुलिस की जीप से कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की कार में टक्कर लगने से सतीश महाना गुस्से से बिफर गये और जीप के चालक/सिपाही को जमकर फटकार लगाई।सिपाही ने मंत्री जी के पैर छूकर उनके गुस्से को शांत करने का प्रयास किया ।