Breaking News

वाराणसी : डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा, कोर्ट और समझौते से नहीं बनी बात तो ...ऐसे बनेगा राम मंदिर ...

 वाराणसी

डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा, कोर्ट और समझौते से नहीं बनी बात तो ऐसे बनेगा राम मंदिर
अमित कुमार की रिपोर्ट

वाराणसी 24 अक्टूबर 2018 ।।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने बनारस आए थे। डिप्टी सीएम ने यहां बाबा काशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव के दर्शन किए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कोर्ट और आपसी समझदारी से बात नहीं बनी तो भाजपा संसद में कानून बना कर अयोध्या में राम मंदिर बनाएगी। साथ ही कहा कि प्रवीण तोगड़िया के राम मंदिर मुद्दे पर आक्रामक होने और नई पार्टी बनाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

इसके अलावा डिप्टी सीएम ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और समूचे विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी तो झूठ बोलने की ऑटोमेटिक मशीन हैं। पहले वह मशीन से सोना निकाल रहे थे, अब वो सीबीआई को लेकर अनाप-शनाप बोल रहे हैं। वह पहले यह तय करें कि विपक्ष का पीएम उम्मीदवार कौन होगा।
भाजपा पिछला सारा रिकॉर्ड ध्वस्त करेगी
बैठक में शामिल डिप्टी सीएम
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बाबा विश्वनाथ की कृपा और आशीर्वाद और पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत से भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव में 2014 का रिकॉर्ड तोड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी से पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए चुनाव जीतेंगे। साथ ही प्रदेश व देश में भी भाजपा पिछला सारा रिकॉर्ड ध्वस्त करेगी।

डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चों की प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर कार्यसमिति की बैठक संपन्न हो रही है। उसी क्रम में पिछड़ा वर्ग मोर्चा कार्यसमिति की बैठक बाबा विश्वनाथ की नगरी और पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रखी गई है। उन्होंने बताया कि कार्य समिति का उद्देश्य एकमात्र संगठन को मजबूत करना है।