लखनऊ का विवेक हत्याकांड: एसआईटी प्रमुख आईजी सुजीत पांडेय ने चश्मदीद संग घटना स्थल का किया मुआयना
विवेक हत्याकांड: एसआईटी प्रमुख आईजी सुजीत पांडेय ने चश्मदीद संग घटना स्थल का किया मुआयना
मृतक विवेक तिवारी की पत्नी भी रही मौजूद
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 2 अक्टूबर 2018 ।।
एसआईटी प्रमुख आईजी सुजीत पांडेय ने आज अपनी टीम के साथ विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना व घटना के समय विवेक के साथ कार में मौजूद सना को लेकर घटनास्थल पर पहुँचकर छानबीन की । सना ने पुलिस को घटना कैसे घटित हुई थी , को डिमांस्ट्रेट करके समझाया । इस जांच पड़ताल के समय लोगो की भीड़ लगी रही । लगभग आधे घंटे की जांच पड़ताल के बाद पूरी टीम वापस लौट गई ।
मृतक विवेक तिवारी की पत्नी भी रही मौजूद
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 2 अक्टूबर 2018 ।।
एसआईटी प्रमुख आईजी सुजीत पांडेय ने आज अपनी टीम के साथ विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना व घटना के समय विवेक के साथ कार में मौजूद सना को लेकर घटनास्थल पर पहुँचकर छानबीन की । सना ने पुलिस को घटना कैसे घटित हुई थी , को डिमांस्ट्रेट करके समझाया । इस जांच पड़ताल के समय लोगो की भीड़ लगी रही । लगभग आधे घंटे की जांच पड़ताल के बाद पूरी टीम वापस लौट गई ।