बलिया : सांसद भरत सिंह ने भृगु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में किया राशन कार्ड का वितरण
सांसद भरत सिंह ने किया राशन कार्ड का वितरण
बलिया 23 अक्टूबर 2018 : नगर क्षेत्र के भृगु मंदिर प्रांगण में कुछ पात्र लाभार्थियों को अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड का वितरण किया गया। सांसद भरत सिंह डीएसओ केजी पांडेय ने कैंप लगाकर यह वितरण किया। डीएसओ ने बताया कि नए राशन कार्डों के वितरण के लिए समस्त नगरीय क्षेत्रों में पूर्ति निरीक्षक व पूर्ति लिपिक की ड्यूटी लगा दी गई है। पात्र गृहस्थी राशन कार्ड का मूल्य 10 रुपए निर्धारित है। जबकि अंत्योदय राशन का वितरण पूरी तरह निःशुल्क होगा। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि जिले के सभी लाभार्थी अपने कोटेदार से संपर्क बनाए रखें। पूर्ति निरीक्षक व आपूर्ति लिपिक क्षेत्र भ्रमण कर तथा दुकान पर उपस्थित होकर राशन कार्ड का वितरण शुरू कर दिए हैं। भृगु आश्रम में वितरण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश राय, पूर्ति लिपिक नरेंद्र प्रताप सिंह, सभासद विकास पांडेय लाला आदि मौजूद थे।
--
नगर क्षेत्र के राशन कार्ड में ऑनलाइन संशोधन के लिए तिथिवार कैंप
बलिया 23 अक्टूबर 2018 : नगरीय क्षेत्र के राशन कार्ड में नाम कटने, आधार संख्या जोड़ने आदि संबंधी समस्याओं के निदान एवं ऑनलाइन राशन कार्डों में सही अंकन कराने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाए जाएंगे। जिला पूर्ति अधिकारी केजी पांडेय ने बताया कि आज 24 अक्टूबर को भृगु मंदिर में लगने वाले कैम्प में भृगु आश्रम, राजपूत नेवरी, बेदुआ, जापालिनगंज, सतनी सराय, मिश्र नेवरी, कदम चौराहा मोहल्ले के लोग जा कर सुधार करा सकते हैं। इसी तरह 25 अक्टूबर को जगदीशपुर पानी टंकी परिसर में मोहल्ला जगदीशपुर, विजयीपुर, विशुनीपुर, टाउन हॉल, स्टेशन रोड, बड़ा गड़हा, शास्त्रीनगर, गांधीनगर मोहल्ले के लाभार्थियों के लिए कैंप लगेगा। 26 अक्टूबर को शनिचरी मंदिर के पास अजय सिंह के घर के सामने कैंप में कृष्णा नगर, महावीर घाट, राजेंद्र नगर, गुजरी बाजार, कासिम बाजार, बनकटा, सुभाष नगर व चौक क्षेत्र के लाभार्थी अपनी त्रुटियां सुधरवा सकते हैं। 27 अक्टूबर को हरपुर धूम बाबा की गली में जमाल के मकान में लगने वाले कैंप में मिडढी, हरपुर, काजीपुरा, आवास विकास, टैगोर नगर, आनंद नगर, रेलवे लाइन के उत्तरी क्षेत्र के लाभार्थी जाकर ऑनलाइन संशोधन करा सकते हैं।
बलिया 23 अक्टूबर 2018 : नगर क्षेत्र के भृगु मंदिर प्रांगण में कुछ पात्र लाभार्थियों को अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड का वितरण किया गया। सांसद भरत सिंह डीएसओ केजी पांडेय ने कैंप लगाकर यह वितरण किया। डीएसओ ने बताया कि नए राशन कार्डों के वितरण के लिए समस्त नगरीय क्षेत्रों में पूर्ति निरीक्षक व पूर्ति लिपिक की ड्यूटी लगा दी गई है। पात्र गृहस्थी राशन कार्ड का मूल्य 10 रुपए निर्धारित है। जबकि अंत्योदय राशन का वितरण पूरी तरह निःशुल्क होगा। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि जिले के सभी लाभार्थी अपने कोटेदार से संपर्क बनाए रखें। पूर्ति निरीक्षक व आपूर्ति लिपिक क्षेत्र भ्रमण कर तथा दुकान पर उपस्थित होकर राशन कार्ड का वितरण शुरू कर दिए हैं। भृगु आश्रम में वितरण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश राय, पूर्ति लिपिक नरेंद्र प्रताप सिंह, सभासद विकास पांडेय लाला आदि मौजूद थे।
--
नगर क्षेत्र के राशन कार्ड में ऑनलाइन संशोधन के लिए तिथिवार कैंप
बलिया 23 अक्टूबर 2018 : नगरीय क्षेत्र के राशन कार्ड में नाम कटने, आधार संख्या जोड़ने आदि संबंधी समस्याओं के निदान एवं ऑनलाइन राशन कार्डों में सही अंकन कराने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाए जाएंगे। जिला पूर्ति अधिकारी केजी पांडेय ने बताया कि आज 24 अक्टूबर को भृगु मंदिर में लगने वाले कैम्प में भृगु आश्रम, राजपूत नेवरी, बेदुआ, जापालिनगंज, सतनी सराय, मिश्र नेवरी, कदम चौराहा मोहल्ले के लोग जा कर सुधार करा सकते हैं। इसी तरह 25 अक्टूबर को जगदीशपुर पानी टंकी परिसर में मोहल्ला जगदीशपुर, विजयीपुर, विशुनीपुर, टाउन हॉल, स्टेशन रोड, बड़ा गड़हा, शास्त्रीनगर, गांधीनगर मोहल्ले के लाभार्थियों के लिए कैंप लगेगा। 26 अक्टूबर को शनिचरी मंदिर के पास अजय सिंह के घर के सामने कैंप में कृष्णा नगर, महावीर घाट, राजेंद्र नगर, गुजरी बाजार, कासिम बाजार, बनकटा, सुभाष नगर व चौक क्षेत्र के लाभार्थी अपनी त्रुटियां सुधरवा सकते हैं। 27 अक्टूबर को हरपुर धूम बाबा की गली में जमाल के मकान में लगने वाले कैंप में मिडढी, हरपुर, काजीपुरा, आवास विकास, टैगोर नगर, आनंद नगर, रेलवे लाइन के उत्तरी क्षेत्र के लाभार्थी जाकर ऑनलाइन संशोधन करा सकते हैं।