गोरखपुर : घनी आबादी के बीच चल रही अवैध पटाखे की दुकान ओसामा एंड कम्पनी को नगर मजिस्ट्रेट ने किया सील
घनी आबादी के बीच बिना लाइसेंस के चल रहे पटाखे की दुकान पर छापा
गोरखपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सद्दन खान की ओसामा एंड कंपनी पर सिटी मजिस्ट्रेट अजीत कुमार सिंह ने मारा छापा अवैध पटाखे बरामद।
दुकान को किया सील
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 23 अक्टूबर 2018 ।।
घनी आबादी के बीच बिना लाइसेंस के ही चल रही पटाखे की दूकान पर सिटी मजिस्ट्रेट ने छापा मारकर पटाखे को पकड़ा है । दीपावली को देखते हुए जहां एक तरफ पटखा कारोबारियों की हरकत में माननीय उच्चतम न्यायालय के आज के आदेश के बाद तेजी आ गई है वही दूसरी तरफ प्रशासन भी हरकत में आ गया है, और इसको लेकर छापेमारी का दौर भी शुरू हो गया है |
बता दे कि गोरखपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के नखास चौक के पास अवैध तरीके से चल रही पटाखे की दूकान पर सिटी मजिस्ट्रेट और उनकी टीम द्वारा छापा मारा गया । यह दुकान ओसामा एंड कम्पनी के नाम से चल रही थी । नगर मजिस्ट्रेट अजीत सिंह ने बताया कि नखास से रेती की तरफ जाने वाले रास्ते पर खुलेआम तरीके से अवैध तरीके से पटखा बेचे जा रहे है, इसकी जानकारी होने पर हम लोग यहाँ आये है और छापेमारी की तो इनकी दुकान के पिछली दुकान पर पटाखे रखे गये मिले । इसकी पूरी वीडियो ग्राफी कराई गई है, और जब इनसे लाइसेंस माँगा गया तो पता चला कि 2014 में इनका लाइसेंस सस्पेंड हो गया था, और कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा पाए । उनकी दूकान को सील कर दिया गया, और इनके जैसे अवैध पटाखा कारोबारियों के खिलाफ आगे भी कार्यवाही चलती रहेगी, लगातार कार्यवाही होती रहेगी । सेफ्टी और मानक के तहत घनी आबादी के बीच पटाखों की बिक्री नही होने दी जाएगी इसके लिये अधिकारी गण लगातर भ्रमण करते रहेंगे ।
गोरखपुर में अब एक्शन में जिला प्रशासन नजर आने लगा है, और त्यौहारों के मद्दे नजर सड़को पर छापेमारी का दौर शुरू हो गया है ।कल खाद्य पदार्थो को लेकर छापेमारी के बाद आज पटाखे को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट और उनकी टीम द्वारा छापेमारी की गई और कार्यवाही की है, फिलहाल ये अभियान अभी लगातार जारी रहेगा |