लखनऊ : सीएम के निर्देश के बाद कुकरैल नाला पिकनिक स्पॉट को साफ करने की प्रशासनिक अमलो में हलचल शुरू
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 11 अक्टूबर 2018 ।।आज शिविर कार्यालय में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुसार कुकरैल नाला एवं क्षेत्र के अन्य बड़े नालो की सफाई के लिए ज़िलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। जिसमें नगर आयुक्त इंद्रमणी त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त, सिचाई विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। ज़िलाधिकारी ने अवगत कराया कि कुकरैल नाला पिकनिक स्पॉट से नगरीय क्षेत्र में प्रवेश करता है, जिसमे इसके पहले बाराबंकी और लखनऊ के कई छोटे छोटे बरसाती नाले, शारदा सहायक कैनाल से निकले छोटे छोटे रजवाहों का पानी आता है। नगरीय क्षेत्रों में कुल 14 नाले अलग अलग स्थलों में कुकरैल में प्रवाहित हो रहे है। जिसमे दाया तट पर पेपरमिल कालोनी, बादशाह नगर, महानगर, रहीम नगर व सगरा नाला है तथा बाया तट पर कुकरैल 01 से कुकरैल 09 तक।
उक्त कुकरैल नाला सिचाई विभाग के अधीन है, जिसमे शारदा नहर लिंक है। सिचाई विभाग के अनुसार लगभग 17000 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज है। जिसमे शहरी क्षेत्रों के आने वाले नालो का डिस्चार्ज लगभग 1100 क्यूसेक है। इस प्रकार कुकरैल नाला में सिचाई विभाग का पानी तथा नगरीय क्षेत्रों के नालो का डिस्चार्ज हो रहा है। जो कि गोमती नदी में गोमती बैराज के पास आकर मिलता है तथा इसकी नगरीय क्षेत्र में लंबाई कुल 06 किमी है। मुख्य विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिचाई विभाग व नगर निगम के संयुक्त निरीक्षण में पाया गया कि उक्त नालो पर लोगो ने कच्चे/पक्के मकान निर्मित कर रखे है तथा कुछ जगहों पर जानवर पाल रखे है। इस रजवाहे के किनारे जो बंधा बनाया गया है उस पर भी लोगो ने अतिक्रमण कर लिया है तथा इनका व्यवसायिक उपयोग कर रहे है। रिपोर्ट के अनुसार नालो की सफाई व अतिक्रमण हटाना दोनो कार्य बिना एक साथ प्रारम्भ किये पूर्णतः कुकरैल नाले को साफ नही किया जा सकता। जिसके लिए ज़िलाधिकारी ने नालो के दोनों तरफ झाड़िया व कूड़े की सफाई करा कर स्लोप बनवाने के निर्देश दिए। साथ ही कुकरैल में गिरने वाले 14 नालो के फेस पर जाली लगवाने के निर्देश दिए। प्रकाश में आया कि सिचाई विभाग के द्वारा कोई भी अतिक्रमण नही हटाया गया। खुर्रम नगर में भी नाले के पास पर्याप्त अतिक्रमण है। जिसके सम्बन्ध में विभाग द्वारा कोई कार्य नही किया गया जिसके लिए ज़िलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिया कि कल से 5 - 5 टीम बना कर पुलिस विभाग को लेकर कुकरैल के किनारे से झुग्गी झोपड़ी और अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए और प्रतिदिन हटाए गए कब्ज़ों की फ़ोटो सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
नगर निगम के द्वारा अवगत कराया गया कि नाले की सफाई के लिए उनके पास पर्याप्त मशीन नही है, जिसके लिए ज़िलाधिकारी ने सिचाई विभाग को 2 ड्रेज़र, 5 लंबे बूम वाली पोकलैंड मशीन आदि नगर निगम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
श्री शर्मा ने बताया कि पूरे कुकरैल नाले को 03 भागो में बांटा गया है। बाये एवं दाये तट की तरफ अतिक्रमण हटाने का कार्य सबसे पहले किया जाएगा। जिसमे 1) पेपरमिल स्थित पुलिया से बादशाह नगर रेलवे स्टेशन तक। 2) फैजाबाद रोड से बादशाह नगर रेलवे लाइन तक और 3) फैजाबाद रोड से सर्वोदयनगर पुल होते हुए रिंग रोड तक नगर निगम के द्वारा नाला सफाई और सिचाई विभाग के द्वारा अतिक्रमण हटवाने का कार्य किया जाएगा।