Breaking News

गोरखपुर पुलिस के मानवीय चेहरे को दर्शाता है -" हम है न " अभियान

हम हैं न : पुलिस का मानवीय चेहरा, अब नही रहेगा कोई भूखा
आने वाले समय मे 300 गरीबों को प्रतिदिन मिलेगा मुफ़्त भोजन
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 3 अक्टूबर 2018 ।। महात्मा गांधी के 150वीं जयंती व भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर नीव से निर्माण तक, जन्म से निर्वाण तक "हम है न" मुहिम मानवता की, के अंतर्गत गरीबो को निःशुल्क खाने की व्यवस्था, हम है न के द्वारा हप्ते में एक दिन निःशुल्क भोजन कराया जायेगा और आने वाले समय में इसकी क्षमता को बड़ा कर 300 गरीबों को प्रतिदिन मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। भोजन उपलब्ध कराने की इस इसी समाजिक सेवा का उद्घाटन मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने किया। गरीबों से जुड़ी इस मुहिम का सपना धर्मशाला चौकी प्रभारी प्रमोद सिंह ने देखा और अपनी अथक मेहनत से सपने को हक़ीक़त के धरातल पर उतार दिया। चौकी इंचार्ज धर्मशाला प्रमोद कुमार सिंह ने सराहनीय कार्य करते हुए गरीब असहाय लोगो के मददगार बन समाज में पुलिस को एक अलग चेहरा औऱ पहचान दिया। उन्होंने बताया की "हम है न" द्वारा बीमार असहायों को निःशुल्क इलाज, निःशुल्क कपड़ा, निःशुल्क भोजन और निःशुल्क पढ़ाई कराने का पुनीत कार्य किया जा रहा है। संस्था द्वारा अगले छ: महीने में प्रतिदिन तीन सौ गरीबो को भोजन कराने की व्यवस्था किया जाएगा ।