Breaking News

लखनऊ : आजम खान पर एफआईआर लिखाने अमर सिंह पहुंचे गोमतीनगर थाने, प्रेसवार्ता कर दिया विरोधियों को करारा जबाब

लखनऊ

आजम खान पर एफआईआर लिखाने अमर सिंह पहुंचे गोमतीनगर थाने
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 17 अक्टूबर 2018 ।।
भारी भरकम सुरक्षा के बीच अमर सिंह गोमतीनगर थाने पहुंचे।

सपा के कद्दावर नेता आज़म खां के खिलाफ एफआईआर कराने पहुंचे।

आज़म खां ने अभद्र भाषा का किया था प्रयोग।

इसी के चलते अमर सिंह पहुंचे गोमतीनगर थाने।
*लखनऊ:-*


अमर सिंह की प्रेस कांफ्रेंस अपडेट

मुलायम सिंह जया प्रदा को जानते भी नहीं थे

आज़म खान ने कहा था रामपुर में  एक नूर है जिसके निपटने के लिए हूर चाहिए

मुलायम सिंह ने मेरे कहने से मात्र एक टिकट दिया

आने वाले चुनाव में अमिताभ, ऐश्वर्या नृत्य नहीं करेंगें तो अखिलेश सेंसर कर देंगें

आज़म खान ने एक इंटरव्यू में कहा

जबतक इनकी जवान हो रही बेटियों को काटा नहीं जाएगा तबतक देश मे दंगे नहीं रूकेंगें


तेजाब से जलाया नहीं जाएगा तबतक दंगे नहीं रूकेंगें


अखिलेश ने मेरी बेटियों अपनी बहनों की रक्षा के लिए कुछ नहीं कहा

लालू यादव के दोनों बेटों में क्या चल रहा है सबको मालूम है

यदुवंश का नाश आपस मे लड़कर ही होता है

युवा हिन्दू वाहिनी भारत का मैं संरक्षक बना हूं

हिंदुत्व के नाम जो मेरे पास आएगा उसको मेरा समर्थन

मुझे भी एक मंच चाहिए था

आज़मगढ़ के लालगंज में आज़म खान के खिलाफ मुकदमा लिखाए जाने के बावजूद नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

बलराम यादव के कहने पर नहीं हुआ मुकदमा

डीजीपी धर्म निरपेक्ष हैं लेकिन मेरा मुकदमा दर्ज नहीं हो रहा है

अलीगढ़ में एक वर्ग की ओर से मुकदमा लिखाया जाता है

उनके पास लाहौर,रावलपिंडी है हम कहां जाएंगें

डिंपल यादव टीवी पर मेरा चेहरा देखकर टीवी बंद कर देती हैं

मुझे एक जैसी गाड़ियां करनी पड़ती हैं

मुख्यमंत्री जी के आदेश के बाद भी मेरी शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं हो रहा है

सीओ,डीजीपी और मुख्यमंत्री की बात नहीं सुनता है

डीजीपी शायद शिथिल आदमी होंगें

सीएम योगी लौहपुरूष हैं

मैं क्षत्रिय हूं और मठ क्षत्रियों का है

सीएम मजबूत हैं लेकिन शायद डीजीपी की पकड़ ढीली है

मुसलमानों को और पंडितों को गोली मारती है यूपी पुलिस

विवेक तिवारी जैसी घटनाओं से यूपी बदनाम होता है

यूपी के डीजीपी ओपी सिंह सुधर जाएं या विभाग को सुधार दें

आज़म खान के खिलाफ दी गई तहरीर स्वीकृत हो गई है

आज़म से हम विधिक लड़ाई लड़ रहे हैं

मोदी जी हार जाएंगे तो गुजरात चले जाएंगे

बुआ,बबुआ सत्ता में आयेंगे तो एससीएसटी एक्ट सवर्णों पर बजेगा

मुझे एफआईआर दर्ज करवाने के लिए यात्रा करने का सवाल डीजीपी ओपी सिंह से पूछिए