Breaking News

लखनऊ : अब असलहा बनवाना आसान नही.....जरा गौर से पढ़िए...

अब असलहा बनवाना आसान  नही.....*जरा गौर से पढ़िए...
अमित कुमार की रिपोर्ट

लखनऊ 13 अक्टूबर 2018 ।शस्त्र लाइसेंस के लिए शासनादेश जारी होने के बाद पूर्व आवेदकों को भी नया आवेदन करना होगा। दरअसल शासनादेश के तहत पुराने सभी लाइसेंस के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। असलहा का शौक रखने वालों को ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। रिवाल्वर, पिस्टल और रायफल के लिए लाइसेंस का आवेदन की फीस बढ़ा दी गई है)

*इसी तरह सिंगल और डबल बैरल बंदूक के लिए अब अधिक खर्च आएगा। असलहा लाइसेंस के लिए बड़ी तादाद में लोग कलेक्ट्रेट पहुंचकर फार्म की मांग कर रहे हैं। 15 अक्टूबर से असलहा विभाग से 200 रुपये में फार्म प्राप्त होंगे*

देनी होगी 50 हजार की एनएससी

*रिवॉल्वर अथवा पिस्टल का लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदकों को अब 50 हजार रुपये की एनएससी देनी होगी। रायफल के लिए 30 हजार, डबल बैरल के लिए 20 हजार और सिंगल बैरल के लिए 10 हजार रुपये की एनएससी ली जाएगी*

*लाइसेंस धारक को मिलेंगे 200 कारतूस*

*अभी तक रिवॉल्वर और पिस्टल धारकों को प्रतिवर्ष 25 कारतूस मिलते थे लेकिन अब वे 200 कारतूस खरीद सकेंगे। वहीं रायफल धारक 75 कारतूस खरीद सकेंगे। शस्त्र खरीदने वाले लोग पहली बार में 100 कारतूस एक साथ ले सकेंगे जबकि शेष 100 कारतूस खरीदने पर खोखे भी वापस नहीं करना होगा। पुराने लाइसेंस धारकों को नए कारतूस खरीदने पर 80 फीसद खोखे वापस करने होंगे*

*रिवॉल्वर व पिस्टल का शुल्क*

*50 हजार रुपये की एनएससी*

*4000 रुपये रायफल क्लब*

*2000 रुपये स्टैंप के लिए*

*1000 रुपये की रसीद*

*500 रुपये जिला क्रीड़ा समिति*

*500 रुपये रेड क्रॉस सोसाइटी*

*रायफल का शुल्क*

*30हजार रुपये की एनएससी*

*4000रुपये रायफल क्लब*

*1500रुपये का स्टैंप*

*1000रुपये की रसीद*

*500रुपये जिला क्रीड़ा समिति*

*500रुपये रेड क्रॉस सोसाइटी*

*डबल बैरल बंदूक की फीस*

*20हजार रुपये की एनएससी*

*3500रुपये रायफल क्लब*

*1000रुपये की रसीद*

*1000 रुपये का स्टैंप*

*250रुपये जिला क्रीड़ा समिति*

*250रुपये रेड क्रॉस सोसाइटी*

*सिंगल बैरल बंदूक का शुल्क*

*10 हजार रुपये की एनएससी*

*3500 रुपये रायफल क्लब*

*1000 रुपये का चालान*

*1000 रुपये का स्टैंप*

*250 रुपये जिला क्रीड़ा समिति*

*250 रुपये रेड क्रॉस सोसाइटी*