गोरखपुर : सफाई जांचने सड़क पर निकले मंत्री सुरेश खन्ना , मिली खामिया,जेडो और सेनेटरी इंस्पेक्टर को किया निलंबित , स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि
सफाई जांचने सड़क पर निकले मंत्री सुरेश खन्ना , मिली खामिया,जेडो और सेनेटरी इंस्पेक्टर को किया निलंबित , स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि
गोरखपुर 17 अक्टूबर 2018 ।।
दशहरा और दीपावली की शुभकामना के साथ दर्जनों वार्डो में नालियों और साफ सफाई का निरीक्षण किया। काफी कमिया नजर आईं जिसको देखते हुए जेडो और सेंट्री इंस्पेक्टर को निलंबित किया , साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी अतुल के खिलाफ भी कार्यवाही के लिए शासन को पत्र भेजा है।
श्री खन्ना ने पीसी में कहा कि प्रदेश में साफ सफाई बहुत जरूरी है ।
लोगो को ये एहसास कराना है कि हमारी स्वतंत्रा वहीं समाप्त होती है जहा दूसरो की शुरू होती है, विदेशो की सफाई की कला हम नहीं अपना पाए है ।बाहर से जो लोग आते है, उनकी निगाह ट्रेफिक पर अतिक्रमण पर साफ सफाई पर जाती है ।
हमारा ध्यान जो सबसे गरीब लोग जिन्हें विभाग की तरफ से सुविधा मिल सके ।पूरे प्रदेश में 5 लाख से ऊपर मकान दिए गए है ।
आवारा पशुओं। के लिए व्यवस्था की गई है, 8 करोड़ का बजट गौशाला लिए स्वीकृति किया गया है ।
हम चाहते है कि 15 दिसम्बर से लेकर 15 जनवरी तक हम अपना सर्वेक्षण कराएंगे और जो अच्छा। काम करेगा उसे सम्मानित करेंगे, और जो नहीं करेगा उसे दंडित भी करेंगे । 25 जनवरी को अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा ।
मै चाहता हूं, कि जब राष्ट्रीय सर्वेक्षण हो तो हमारा उत्तर प्रदेश अच्छा दिखे । कहा कि नखास पर बन रहे सड़क की जांच कराने के लिए जिला अधिकारी से कहीं है ।