बलिया : सपा के बूथ मैनेजमेंट से उप चुनावो में हार का दंश झेलने वाली भाजपा बूथ लेवल पर करा रही है गड़बड़ियां : नीरज शेखर राज्य सभा सदस्य
सपा के बूथ मैनेजमेंट से उप चुनावो में हार का दंश झेलने वाली भाजपा बूथ लेवल पर करा रही है गड़बड़ियां : नीरज शेखर राज्य सभा सदस्य
बूथ लेवल कार्यकर्त्ता सम्मेलन में उमड़ी समाजवादी कार्यकर्त्ताओ की भीड़
मतभेद भूला कर सभी ने चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने की अपील की
जिलाध्यक्ष ने अखिलेश यादव के निर्देश और मिशन से कार्यकर्त्ताओ को कराया अवगत
मधुसूदन सिंह
बलिया 9 अक्टूबर 2018 ।।
कार्यकर्ताओ को अपनी पार्टी की रीढ़ की हड्डी और मालिक समझने वाली समाजवादी पार्टी का आज विधान सभावार हुए बूथ लेवल कार्यकर्त्ताओ का आज टाउन हॉल बलिया में अंतिम सम्मेलन नगर विधान सभा का था । इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का उमड़ा रेला यह साबित करने के लिये काफी था कि सभी नेताओं ने अपने अपने स्तर से अच्छी तैयारी की थी । राज्य सभा सदस्य और लोक सभा के प्रत्याशी नीरज शेखर ने सबसे पहले सम्मेलन में आये हुए कार्यकर्त्ताओ का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये आयोजको को धन्यवाद दिया । श्री शेखर ने अपने संबोधन में कहा कि बूथ लेवल मैनेजमेंट की देन थी कि समाजवादी पार्टी ने भाजपा के प्रत्येक फरेब और जाल को काटकर उप चुनावो में गोरखपुर , फूलपुर और कैराना की लोक सभा सीट को जीत लिया । यह कार्यकर्त्ताओ की ताकत से ही संभव हुआ है । हार से तिलमिलाई भाजपा बूथ लेवल पर मतदाता सूचियों में गड़बड़ी करा रही है । श्री शेखर से स्पष्ट रूप से बलिया जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि मुरली छपरा में एक ऐसा बूथ बनाया गया है जहां चार छह लोगों को छोड़कर सभी मतदाता फर्जी बनाये गये है । मै इसकी शिकायत डीएम बलिया से मिलकर करूँगा और फर्जी मतदाताओं को मतदाता सूची से बाहर किया जाएगा । कहा कि सपा में कार्यकर्त्ता ही पार्टी की रीढ़ है और इन्ही के बल पर सपा का परचम बुलंद रहता है । भाजपा पर तंज कसते हुए श्री शेखर ने कहा कि भाजपा लोगो को कभी धर्म के नाम पर , कभी जाति के नाम पर लड़ाकर अपनी राजनैतिक गोटी सकती आयी है । अब नये दौर में क्षेत्रवाद को बढ़ावा देकर राजनीतिक चाल चलकर लडवा रही है । गुजरात मे उत्तर भारतीयों खासकर यूपी बिहार के लोगो के साथ हो रही मारपीट लूटपाट और भगाये जाने की घटनाओं को रोकने की जिम्मेदारी गुजरात के सीएम और पीएम की है । लेकिन इन लोगो ने उत्तर भारतीयों की सुरक्षा के लिये कोई कदम उठाना तो दूर दो शब्द भी नही बोला है , वही अपने लोगो की सुरक्षा के लिये सीएम योगी को कदम उठाना चाहिये था जो नही किये है , यह बड़े ही दुर्भाग्य की बात है । श्री शेखर ने कहा कि हिंदुस्तान के हर एक नागरिक को देश के किसी भी कोने में रहने , काम करने का अधिकार है , गुजरात से लोगो को भगाया जाना बहुत ही निंदनीय है । अगर ऐसा नही होता तो मोदी जी गुजरात से आकर यूपी के वाराणसी से एमपी नही चुने जाते । जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने सभी बूथ लेवल कार्यकर्ताओ और सेक्टर प्रभारियों को निर्देश दिया कि 18 अक्टूबर तक अपने अपने बूथों की मतदाता सूचियों का सत्यापन कर ले । सत्यापन के दौरान अपने छूटे हुए मतदाताओं के नाम को जोड़वाने का काम करे वही फर्जी मतदाताओं के नामो को चिन्हित कर कटवाने का काम कीजिये । कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि कार्यकर्त्ताओ के बल पर ही लोक सभा के चुनाव के बाद 2022 में विधान सभा चुनाव जीतकर सरकार बनानी है । राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह भी संदेश है कि सरकार बनने पर बूथ लेवल के कार्यकर्त्ताओ की राय के आधार पर ही नीतियां बनाई जाएगी । कहा कि हर बूथ लेवल कार्यकर्त्ता का नाम और मोबाइल नम्बर अखिलेश जी अपने पास रखे हुए है और फोन करके सीधे संबाद स्थापित कर रहे है ।कहा कि अखिलेश यादव की सरकार के समय मुआवजा देने में कोई भेदभाव नही होता था जबकि योगी सरकार में जाति देखकर दिया जा रहा है और यह कहना भी योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर का है ।वरिष्ठ नेता रामजी गुप्ता ने कहा कि ध्यान रखिएगा आपकी लड़ाई जुमलाबाजो और फरेबियों से है , इस लिये पूरी सतर्कता के साथ मतदाता सूचियों का सत्यापन करे । नगर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी और प्रभारी लक्ष्मण गुप्त ने अस्पताल की दुर्दशा को आधार बनाकर भाजपा के नगर विधायक पर निशाना साधा । कहा कि चुनाव में सुई से लेकर रुई और दवाई की जांच कराने का दम्भ भरने वाला की जांच कहां गयी । सपा शासन में तो लोगो को सुई से लेकर रुई और दवाई तथा भर्ती मरीजों को बेड मिल जाता था , जांच की बात करने वालो के राज में तो न सुई मिल रही है न दवाई और तो और मरीजो को बेड तक नसीब नही हो पा रहा है । अस्पताल सरकारी लूटखसोट का अड्डा बन गया है । पूर्व मंत्री नारद राय ने भाजपा की केंद्र और राज्य की दोनो सरकारों को फेल बताते हुए कहा कि हम लोगो की जब सरकार थी तो अगर कोई मंत्री आते थे तो सभी लोग मिलकर जिले के लिये कुछ न कुछ ले लेते थे , लेकिन इस सरकार में कितने मंत्री आये और गये लेकिन एक ढेला भी देने का काम नही किये । नारद राय ने अपने पूर्व सहयोगी लक्ष्मण गुप्ता का नाम लेकर कहा कि परिवार में नाराजगी बहुत दिनों तक नही होनी चाहिये । हमारा प्रयास यह होना चाहिये कि पार्टी जिसको भी प्रत्याशी बनाये उसको सभी लोग जी जान से लगकर विजयी बनाये । कहा अभी हम लोगो को लोक सभा की तैयारी करनी है , सभी लोगो का ध्यान इसी पर होना चाहिये । बहुत दिनों के बाद नारद राय मंच पर स्वयं भी खुलकर हंसे और सभी को हंसाया भी । विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने कार्यकर्त्ताओ से फिरकापरस्त ताकतों के फरेब को पहचानकर फेल करने की अपील की । पूर्व विधायक मंजू सिंह , पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल, पूर्व विधायक सनातन पांडेय , पूर्व विधायक गोरख पासवान ,जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजमंगल यादव ,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह , मृत्युंजय तिवारी बबलू ,पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह आदि ने भी सम्मेलन को संबोधित किया । सभा की अध्यक्षता नगर विधान सभा अध्यक्ष अजय यादव और संचालन सुशील पांडेय कान्ह जी ने किया । अन्य प्रमुख लोगो मे परवेज रोशन साहब ,पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव ,महावीर चौधरी ,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राघव सिंह , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राकेश सिंह टिंकू , धर्मवीर सिंह ,धनंजय सिंह विसेन आदि लोग रहे ।
बूथ लेवल कार्यकर्त्ता सम्मेलन में उमड़ी समाजवादी कार्यकर्त्ताओ की भीड़
मतभेद भूला कर सभी ने चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने की अपील की
जिलाध्यक्ष ने अखिलेश यादव के निर्देश और मिशन से कार्यकर्त्ताओ को कराया अवगत
मधुसूदन सिंह
बलिया 9 अक्टूबर 2018 ।।
कार्यकर्ताओ को अपनी पार्टी की रीढ़ की हड्डी और मालिक समझने वाली समाजवादी पार्टी का आज विधान सभावार हुए बूथ लेवल कार्यकर्त्ताओ का आज टाउन हॉल बलिया में अंतिम सम्मेलन नगर विधान सभा का था । इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का उमड़ा रेला यह साबित करने के लिये काफी था कि सभी नेताओं ने अपने अपने स्तर से अच्छी तैयारी की थी । राज्य सभा सदस्य और लोक सभा के प्रत्याशी नीरज शेखर ने सबसे पहले सम्मेलन में आये हुए कार्यकर्त्ताओ का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये आयोजको को धन्यवाद दिया । श्री शेखर ने अपने संबोधन में कहा कि बूथ लेवल मैनेजमेंट की देन थी कि समाजवादी पार्टी ने भाजपा के प्रत्येक फरेब और जाल को काटकर उप चुनावो में गोरखपुर , फूलपुर और कैराना की लोक सभा सीट को जीत लिया । यह कार्यकर्त्ताओ की ताकत से ही संभव हुआ है । हार से तिलमिलाई भाजपा बूथ लेवल पर मतदाता सूचियों में गड़बड़ी करा रही है । श्री शेखर से स्पष्ट रूप से बलिया जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि मुरली छपरा में एक ऐसा बूथ बनाया गया है जहां चार छह लोगों को छोड़कर सभी मतदाता फर्जी बनाये गये है । मै इसकी शिकायत डीएम बलिया से मिलकर करूँगा और फर्जी मतदाताओं को मतदाता सूची से बाहर किया जाएगा । कहा कि सपा में कार्यकर्त्ता ही पार्टी की रीढ़ है और इन्ही के बल पर सपा का परचम बुलंद रहता है । भाजपा पर तंज कसते हुए श्री शेखर ने कहा कि भाजपा लोगो को कभी धर्म के नाम पर , कभी जाति के नाम पर लड़ाकर अपनी राजनैतिक गोटी सकती आयी है । अब नये दौर में क्षेत्रवाद को बढ़ावा देकर राजनीतिक चाल चलकर लडवा रही है । गुजरात मे उत्तर भारतीयों खासकर यूपी बिहार के लोगो के साथ हो रही मारपीट लूटपाट और भगाये जाने की घटनाओं को रोकने की जिम्मेदारी गुजरात के सीएम और पीएम की है । लेकिन इन लोगो ने उत्तर भारतीयों की सुरक्षा के लिये कोई कदम उठाना तो दूर दो शब्द भी नही बोला है , वही अपने लोगो की सुरक्षा के लिये सीएम योगी को कदम उठाना चाहिये था जो नही किये है , यह बड़े ही दुर्भाग्य की बात है । श्री शेखर ने कहा कि हिंदुस्तान के हर एक नागरिक को देश के किसी भी कोने में रहने , काम करने का अधिकार है , गुजरात से लोगो को भगाया जाना बहुत ही निंदनीय है । अगर ऐसा नही होता तो मोदी जी गुजरात से आकर यूपी के वाराणसी से एमपी नही चुने जाते । जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने सभी बूथ लेवल कार्यकर्ताओ और सेक्टर प्रभारियों को निर्देश दिया कि 18 अक्टूबर तक अपने अपने बूथों की मतदाता सूचियों का सत्यापन कर ले । सत्यापन के दौरान अपने छूटे हुए मतदाताओं के नाम को जोड़वाने का काम करे वही फर्जी मतदाताओं के नामो को चिन्हित कर कटवाने का काम कीजिये । कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि कार्यकर्त्ताओ के बल पर ही लोक सभा के चुनाव के बाद 2022 में विधान सभा चुनाव जीतकर सरकार बनानी है । राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह भी संदेश है कि सरकार बनने पर बूथ लेवल के कार्यकर्त्ताओ की राय के आधार पर ही नीतियां बनाई जाएगी । कहा कि हर बूथ लेवल कार्यकर्त्ता का नाम और मोबाइल नम्बर अखिलेश जी अपने पास रखे हुए है और फोन करके सीधे संबाद स्थापित कर रहे है ।कहा कि अखिलेश यादव की सरकार के समय मुआवजा देने में कोई भेदभाव नही होता था जबकि योगी सरकार में जाति देखकर दिया जा रहा है और यह कहना भी योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर का है ।वरिष्ठ नेता रामजी गुप्ता ने कहा कि ध्यान रखिएगा आपकी लड़ाई जुमलाबाजो और फरेबियों से है , इस लिये पूरी सतर्कता के साथ मतदाता सूचियों का सत्यापन करे । नगर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी और प्रभारी लक्ष्मण गुप्त ने अस्पताल की दुर्दशा को आधार बनाकर भाजपा के नगर विधायक पर निशाना साधा । कहा कि चुनाव में सुई से लेकर रुई और दवाई की जांच कराने का दम्भ भरने वाला की जांच कहां गयी । सपा शासन में तो लोगो को सुई से लेकर रुई और दवाई तथा भर्ती मरीजों को बेड मिल जाता था , जांच की बात करने वालो के राज में तो न सुई मिल रही है न दवाई और तो और मरीजो को बेड तक नसीब नही हो पा रहा है । अस्पताल सरकारी लूटखसोट का अड्डा बन गया है । पूर्व मंत्री नारद राय ने भाजपा की केंद्र और राज्य की दोनो सरकारों को फेल बताते हुए कहा कि हम लोगो की जब सरकार थी तो अगर कोई मंत्री आते थे तो सभी लोग मिलकर जिले के लिये कुछ न कुछ ले लेते थे , लेकिन इस सरकार में कितने मंत्री आये और गये लेकिन एक ढेला भी देने का काम नही किये । नारद राय ने अपने पूर्व सहयोगी लक्ष्मण गुप्ता का नाम लेकर कहा कि परिवार में नाराजगी बहुत दिनों तक नही होनी चाहिये । हमारा प्रयास यह होना चाहिये कि पार्टी जिसको भी प्रत्याशी बनाये उसको सभी लोग जी जान से लगकर विजयी बनाये । कहा अभी हम लोगो को लोक सभा की तैयारी करनी है , सभी लोगो का ध्यान इसी पर होना चाहिये । बहुत दिनों के बाद नारद राय मंच पर स्वयं भी खुलकर हंसे और सभी को हंसाया भी । विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने कार्यकर्त्ताओ से फिरकापरस्त ताकतों के फरेब को पहचानकर फेल करने की अपील की । पूर्व विधायक मंजू सिंह , पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल, पूर्व विधायक सनातन पांडेय , पूर्व विधायक गोरख पासवान ,जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजमंगल यादव ,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह , मृत्युंजय तिवारी बबलू ,पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह आदि ने भी सम्मेलन को संबोधित किया । सभा की अध्यक्षता नगर विधान सभा अध्यक्ष अजय यादव और संचालन सुशील पांडेय कान्ह जी ने किया । अन्य प्रमुख लोगो मे परवेज रोशन साहब ,पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव ,महावीर चौधरी ,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राघव सिंह , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राकेश सिंह टिंकू , धर्मवीर सिंह ,धनंजय सिंह विसेन आदि लोग रहे ।