बलिया : ई-नाम दिवस का आयोजन, किसान व व्यापारी हुए सम्मानित
ई-नाम दिवस का आयोजन, किसान व व्यापारी हुए सम्मानित
बलिया 15 अक्टूबर 2018 : केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत मंडी समिति में ई—नाम दिवस का आयोजन हुआ। मंडी के सभापति व सिटी मजिस्टेट डॉ विश्राम की अध्यक्षता में हुए इस आयोजन में सितम्बर महीने में सबसे अधिक ई—ट्रेडिंग करने वाले दो किसान व दो व्यापारियों को क्रमश: 'ई—नाम कृषक श्री' व ई—नाम श्री' की उपाधिक देकर सम्मानित किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने किसानों व व्यापारियों को ई—नाम की बारीकियों की जानकारी दी। साथ ही इसमें ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाग करने को प्रोत्साहित किया। मंडी सचिव रमेशचन्द यादव ने ई—नाम के लाभ को बताया। इस मौके पर मंडी के कर्मचारी, किसान, व्यापारी आदि मौजूद थे।