Breaking News

भारत की बेटी गीता बनी आईएमएफ की चीफ इकॉनमिस्ट , पिता बोले हफ़्तों छुपाई थी खुशी , अब जम कर मनाऊंगा जश्न

गीता के IMF चीफ इकोनॉमिस्ट बनने पर पिता बोले- हफ्तों तक छिपाए रखा, अब करूंगा सेलिब्रेट



2 अक्टूबर 2018 ।।
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने भारत में जन्मीं अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ को चीफ इकॉनमिस्ट नियुक्त किया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के बाद यह दूसरी बार है, जब किसी भारतीय को इस पद की जिम्मेदारी दी गई है. गीता के पिता गोपीनाथ बेटी की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं. उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'इतने हफ्ते इस खबर को सबसे छिपाए रखा. अब जमकर जश्न मनाऊंगा.'।

आईएमएफ में बेटी के चीफ इकोनॉमिस्ट अपॉइंट होने पर गोपीनाथ बताते हैं, '14 सितंबर को गीता परिवार से मिलने बेंगलुरु आई थी । उसी दिन उसे आईएमएफ चीफ का कॉल आया ।आईएमएफ चीफ ने मेरी बेटी के बताया कि उसका नाम प्रतिष्ठित पोस्ट के लिए फाइनल किया गया है.' गीता के पिता कहते हैं, 'बेटी ने तुरंत ये बात मुझे बताई, लेकिन कहा कि ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने तक इसे गुप्त रखा जाए.' वह आगे कहते हैं, 'मैंने 16 दिन तक इस खबर को सबसे छिपाए रखा. अब दिल खोलकर बेटी की कामयाबी की खुशियां मना सकूंगा.'।


गीता गोपीनाथ का IMF की चीफ इकॉनमिस्ट बनना बिलकुल हैरानी की बात नहीं है क्योंकि गीता ने यहां तक पहुंचने के लिए बेहद लंबा सफर तय किया है.
IMF ने गीता गोपीनाथ को नियुक्त किया चीफ इकॉनमिस्ट
नाथ ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन से एमए की डिग्री हासिल की. उसके बाद उन्होंने अर्थशास्त्र में पीएचडी की डिग्री प्रिंसटन विश्विद्यालय से 2001 में प्राप्त की. इसके बाद उसी साल उन्होंने शिकागो विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर काम शुरू कर दिया. वर्ष 2005 से वह हार्वर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ा रही हैं ।
गीता का करियर इतना शानदार रहा है कि वह इस पोस्ट की सबसे प्रबल दावेदार थीं. IMF की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टीन लेगार्ड ने कहा, 'गीता दुनिया की बेहतरीन अर्थशास्त्रियों में से एक हैं. उनका अकादमिक प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. इसलिए वह इस महत्वपूर्ण मोड़ पर हमारे अनुसंधान विभाग का नेतृत्व करने के लिए बिल्कुल योग्य हैं. मुझे ऐसे व्यक्ति को अर्थशास्त्री बनाने की खुशी है.' गीता गोपीनाथ विनिमय दरों, व्यापार और निवेश, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट, मौद्रिक नीति और उभरते बाजारों के संकट पर 40 अनुसंधान लेख प्रकाशित कर चुकी हैं.


गीता के पति इक़बाल धालीवाल भी इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट हैं और 1995 बैच के आईएएस टॉपर थे. इक़बाल आईएएस की नौकरी छोड़ प्रिंसटन पढ़ने चले गए थे. गीता अपने पति और एक बेटे से साथ केम्ब्रिज में रहती हैं ।