Breaking News

गोरखपुर : छत से गिरकर एक व्यक्ति की मौत , कच्ची शराब को मौत का कारण बता परिजनों की सड़क जाम करने की तैयारी

*गोरखपुर ब्रेकिंग...*

छत से गिरकर एक व्यक्ति की मौत
कच्ची शराब को मौत का कारण बता परिजनों की सड़क जाम करने की तैयारी
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 15 अक्टूबर 2018 ।। गोरखपुर के देहात ज
के ग्रामीण क्षेत्रो में कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ जितनी कार्यवाई हो रही है अगले छापो में उससे भी ज्यादे मात्रा में कच्ची शराब , लहन आदि का पकड़े जाना , पुलिस की पुलिसिंग पर ही सवाल खड़ा कर रहे है । आखिर इतनी छापेमारियो के वावजूद अपराधियो मे पुलिस का खौफ क्यो नही हो पा रहा है । बेखौफ कच्ची शराब के कारोबारियों के जहरीली शराब से जब कोई मौत हो जाती है तो एक नया बखेड़ा शुरू हो जाता है ।बताया जा रहा है कि सहजनवा थाना क्षेत्र के नगवा ग्राम निवासी संजय पांडे पुत्र घुरहू पांडे की छत से गिरने पर मौत हो गई। लोगों का और परिजनों का कहना है कि मृतक की मौत की वजह कच्ची शराब है।
इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक संजय पांडे पुत्र घुरहू पांडे के सुबह छत से गिरने पर परिजन जिला अस्पताल लाये जहाँ से इलाज के दौरान ही उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज से उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया इसके बाद लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही संजय पांडे ने दम तोड़ दिया।
बहरहाल अब सूचना मिल रही है कि स्थानीय लोगों ने इसे राजनैतिक रंग देना शुरू कर दिवा है और इसी के तहत सोमवार को सहजनवां में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जा सकता है।