Breaking News

वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे ने मनाया स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा

पूर्वोत्तर रेलवे ने मनाया स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा

   वाराणसी 02 अक्टूबर, 2018:  भारतीय रेलवे द्वारा निर्देशित स्वच्छ रेल –स्वच्छ भारत अभियान की चौथी वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में 15सितम्बर से 02 अक्टूबर,2018 तक “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” चलाया गया । इसी क्रम में वाराणसी मंडल  पर पखवाड़े के अंतिम दिन 02 अक्टूबर ,2018 गाँधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  जिसमें वराणसी मंडल के प्रमुख कार्यालयों ,यूनिटों एवं क्लबों पर स्वच्छता जागरूकता के परिप्रेक्ष्य में प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयीं । प्रतियोगिताओं में कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया और स्वच्छता के प्रति अपनी तटस्थ प्रेरणाओं को कैनवस पर उकेरा । इनमें से  श्रेष्ठ कलाकृतियों एवं पोस्टरों को पुरस्कृत किया जायेगा और इन कृतियों को जन जागरूकता हेतु स्टेशनों के प्रतीक्षालयों में स्थापित किया जायेगा।

इसी क्रम में गाँधी जयन्ती के अवसर पर  02 अक्टूबर ,2018 को वाराणसी सिटी ,इलाहबाद सिटी ,बलिया ,गाजीपुर सिटी एवं छपरा स्टेशनों पर शैक्षणिक संस्थानों एवं भारत स्काउट एन्ड गाइड जिला संघ वाराणसी के सदस्यों की मद्दत से स्वच्छता जागरूकता हेतु प्रभात फेरी निकाली गई साथ ही यात्रियों को नुक्कड़ नाटकों के मंचन के जरिये भी स्वच्छता बरतने हेतु जागरूक किया गया । इसी क्रम में महात्मा गाँधी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर वाराणसी  मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं यूनिटों में स्वच्छता शपथ दिलाई गई और व्यापक साफ-सफाई की गई ।  इस अवसर पर मंडुवाडीह कोचिंग डिपो एवं छपरा कोचिंग डिपो में कोचिंग डिपो अधिकारीयों के नेतृत्व में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की गई और इन पर कार्यरत्त कर्मचारियों को  पुनः स्वच्छता सपथ दिलाई गई  ।

इस अवसर पर वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० एम एस नाम्बियाल के नेतृत्व में स्कूल के बच्चों एवं स्काउट एन्ड गाइड के सदस्यों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई । महात्मा गाँधी के चित्र पर पुष्पांजली समर्पित कर स्वच्छता सपथ दिलाई गई साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटकों का मंचन भी किया गया ।

इस अवसर पर बलिया जं रेलवे स्टेशन पर माननीय सांसद श्री भरत सिंह ने सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री ए.के.सुमन के साथ श्रमदान कर महात्मा गाँधी को श्रद्धांजली दी । इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के सहयोग से प्रभात फेरी भी निकाली गई जो स्टेशन के मुख्य द्वार से होते हुए मालगोदाम ,रेलवे कालोनी एवं स्थानीय बाजार से होते हुए प्लेटफार्म पर समाप्त हुई । स्टेशन के प्लेटफार्म पर दैनिक यात्रियों को जागरूक करने हेतु जिला संघ भारत स्काउट एन्ड गाइड वाराणसी के सदस्यों द्वारा प्रदुषण की विभीषिका एवं व्यवहारिक स्वच्छता मानकों से लोगों को परिचय कराया । इसके बाद श्रमदान का क्रम चला और स्टेशन भवन समेत सभी कार्यालयों की व्यापक साफ-सफाई की गई।

इस अवसर पर इलाहबाद सिटी में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री आर.सी.श्रीवास्तव के नेतृत्व में महात्मा गाँधी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई । इसके पश्चात प्रभात फेरी निकाली जो स्टेशन भवन से निकल कर मुख्य मार्ग और रेलवे कालोनी होते हुए प्लेटफार्म संख्या एक पर समाप्त हुई । यहाँ स्काउट एंड गाइड जिला संघ वाराणसी के सदस्यों द्वारा स्वच्छता संदेशो से युक्त नुक्कड़ नाटक का मंचन कर यात्री जनता को स्वच्छता के प्रति उनका दायित्व समझाया ।

ज्ञातव्य हो की मंडल रेल प्रबंधक  श्री एस.के.झा के नेतृत्व में वाराणसी मंडल पर 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत  स्वच्छता पखवाड़े का सफल आयोजन किया गया जिसमें  मंडलीय अधिकारीयों एवं कर्मचारियों द्वारा कठिन परिश्रम कर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाकर सभी प्रमुख स्टेशनों ,सभी यूनिटों ,प्रमुख गाड़ियों ,रेलवे कालोनियों ,चिकित्सालयों ,कोचिंग डिपो एवं प्रशिक्षण केन्द्रों की व्यापक साफ –सफाई की गई ।