Breaking News

भदोही में पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू का शव ढूंढने के लिये नदी में कूदकर प्रयास करना सर्वत्र चर्चा में

सराहनीय कदम : पूर्व विधायक का नदी में कूदकर शव ढूंढना सर्वत्र चर्चा में

 प्रतिमा विसर्जन के दौरान चंदौली व भदोही में युवक डूबा

पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने दिखाई दरियादिली, शव ढूढने के लिए खुद कूदे नदी में

शनिवार की देर रात प्रतिमा विसर्जन के लिये गया था नहर में

भदोही 22 अक्टूबर 2018 ।। भदोही  में डूबे हुए युवक के शव को ढूढने के लिये स्वयं नदी में कूदकर घंटो पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू का शव ढूढ़ना सर्वत्र चर्चा का विषय बना हुआ है । यह घटना शनिवार की है जब दुर्गा विसर्जन के दौरान युवकों के डूबने की खबर पूर्व विधायक को मिली थी । बताया जाता है कि भदोही जिले व चंदौली जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिये गए युवक की नहर में डूबने से दो मौते हो गयी। भदोही मृतक की पहचान ननका पांडेय (20 वर्ष) निवासी गोपीगंज सदर मोहाल के रूप में हुआ। वह ज्ञानपुर नहर में शनिवार की रात विसर्जन के लिये गया था। वही चंदौली सैयदराजा विधानसभा के धनाइतपुर में शुक्रवार शाम को मूर्ति विसर्जन के बाद नहाते समय कर्मनाशा नदी में लक्ष्मनपुर निवासी जामवन्त यादव (15 वर्ष) पुत्र रामपति यादव की डूबने से मौत हो गयी। शुक्रवार को देर रात स्थानीय लोगों ने नदी में शव खोजने का प्रयास किया मगर कामयाबी नहीं मिली। सूचना मिलते ही सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू घटना स्थल पहुंचे, स्थानीय लोगों के मुताबिक सूचना देने के बाद भी गोताखोर नहीं पहुंचे! अन्ततः शनिवार को ग्रामीणों संग सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू कर्मनाशा नदी में शव खोजने के लिए कूद पड़े, तकरीबन तीन घंटे के प्रयास के बाद जामवन्त का शव मिला। पूर्व विधायक ने अपने निजी वाहन से पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय लाये। पोस्टमार्टम करवा कर जिला चिकित्सालय से अंतिम संस्कार के लिए परिवार संग निकल पड़े।