Breaking News

बलिया : बापू है जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता के प्रति आन्दोलनो के प्रेरणा स्रोत - ब्रजेश कुमार

जयंती पर गांधीजी के योगदान से परिचित हुए छात्र—छात्राएं
इमरान खान की रिपोर्ट
बलिया 2 अक्टूबर 2018 ।। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर सेंट जेवियर्स डिग्री कालेज, धरहरा, बलिया में पूरी श्रद्धां के साथ मनाया गया।
इस दौरान एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। जहां शिक्षकों ने छात्र—छ़़ात्राओं को देश की स्वतंत्रता में गांधी के योगदान से परिचित कराया गया।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रवक्ता ब्रजेश कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा की ढाल से आज़ादी के संघर्ष पर विजय प्राप्त कर करोड़ो भारतीयों को गुलामी की बेड़ियों से आजाद कराकर स्वतन्त्रता दिलायी । गांधी जी के अहिंसा के द्वारा आजादी पाने के कारण पूरी दुनियां ने सत्य अहिंसा के महत्व और योगदान का लोहा  माना । उन्होंने भारत को आजादी दिलाकर पूरी दुनिया में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता के प्रति आन्दोलन के लिये प्रेरित किया। प्रवक्ता डा. अर्जुन वर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी स्वतंत्रता आंदोलन के न सिर्फ अगुआ रहे बल्कि भारतीय लोगों के लिए वो राजनीतिक और धार्मिक गुरू भी थे। उनका अहिंसा का सिद्धांत देश ही नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्ध था। प्रवक्ता शहला खान ने कहा कि हमलोग हमेशा बापू को शांति और सच्चाई के प्रतीक के रुप में याद करेंगे। जब तक की आजादी मिल नहीं गयी वह अपने पूरे जीवन भर भारत की स्वतंत्रता के लिये अंग्रेजी शासन के खिलाफ पूरे धैर्य और हिम्मत के साथ लड़ते रहे।
इस अवसर पर शिवम सिंह, शक्ति गिरि, अभिषेक कुमार मिश्रा, चंचल सिंह, अंशु, रिया, आरती, दुर्गा आदि छ़ात्र—छात्राओं ने भजन गाकर बापू को याद किया। इस मौके पर राजीव कुमार सिंह राजू, छोेटेलाल यादव मौजूद रहे। अध्यक्षता उदयशंकर लाल श्रीवासतव व संचालन इमरान खान ने किया।