Breaking News

रामगढ़ बलिया : पुलिस की पिटायी से युवक की हालत गंभीर , परिजनों ने किया चक्का जाम, दो सिपाहियों पर हुई कार्यवाई


पुलिस की पिटायी से युवक की हालत गंभीर , परिजनों ने किया चक्का जाम
विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी पहुंच कर किया जाम का समर्थन






सीओ बैरिया ने सिपाहियों पर की कार्यवाई , चौकी इंचार्ज के अन्यत्र भेजने का दिया आश्वासन
डॉ सुनील ओझा की रिपोर्ट
रामगढ़ बलिया 22 अक्टूबर 2018 ।। हल्दी थाना क्षेत्र के रामगढ़ ढाले पर पुलिस के पिटाई से घायल युवक के परिजनों ने सोमवार को सुबह रामगढ़ ढाले के स्थित सब्जी मंडी परिसर में धरने पर बैठ गए पीड़ितो का आरोप रहा कि पुलिस जानबूझ कर विनोद सोनी की पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों का मांग रहा कि जब तक दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर करवाई नही होता तब तक धरना जारी रहेगा। जैसे ही धरना की सूचना पुलिस प्रशासन के साथ  क्षेत्रीय विधायक को मिली मौके पर पहुंच गये। जिसपर पीड़ितों ने रामगढ़ पुलिस चौकी के सिपाहियों के साथ चौकी इंचार्ज रामगढ़ पर कई शिकायतो का आरोप लगाने लगे। विधायक के पहल पर सीओ बैरिया ने सिपाही वृजेश यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया वही सिपाही कमलेश सिंह को थाने से संबंध कर दिया और चौकी इंचार्ज सरफराज खान को रामगढ़ चौके से हटाकर अन्यत्र भेजने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ। बतादे कि गंगापुर सोनरा टोला निवासी विनोद सोनी रामगढ़ ढाले स्थित सब्जी मंडी में रखे दुर्गा पूजा पंडाल में अपनी सामानों का रखवारी कर रहा था। विनोद की माने तो इसी बीच गस्त कर रहे रामगढ़ पुलिस चौकी के सिपाही के साथ विनोद सोनी के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी होने लगी। उसके बाद सिपाहियों ने विनोद की जमकर पिटाई कर दी। किसी तरह विनोद भागकर अपने को एक कटरे के कमरे में बंद कर दिया और अपने परिजनों को फोन से सूचना दिया। मौके पर परिजनों के पहुचने के बाद सिपाहियों ने परिजनों को धमकी दिया कि ज्यादा बोलेंगे तो हर्जन एक्ट के में फंसा दूँगा। किसी तरह सुबह हुआ तो गुसाये परिजनों ने हल्दी एसो व क्षेत्रीय विधायक को सुना देने के बाद  धरना पर बैठ गए। सूचना पर पहुँचे सीओ बैरिया उमेश कुमार व विधायक सुरेन्द्र सिंह मौके पर पहुँच गये। इस दौरान परिजनों के साथ ही क्षेत्रीय लोगो ने रामगढ़ पुलिस चौकी के सिपाहियों व चौकी इंचार्ज सरफराज खान पर अवैध वसूली व जान बूझकर आम आदमी पर अपनी वर्दी का धवस ज़माने, धमकी देने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का आरोप रहा कि जब से रामगढ़ चौकी पर चौकी इंचार्ज आये है तब से और ही यहाँ की स्थिति बिगड़ गयी है। परिजनों ने सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज करने व चौकी इंचार्ज को अन्यत्र भेजने की मांग पर अड़ गए। परिजनों ने सीओ को शिकायत पत्र दिया। जिस पर करवाई करते हुए सीओ उमेश कुमार ने बयान दर्ज कर रामगढ़ के सिपाही वृजेश यादव को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया व सिपाही कमलेश कुमार को थाने से अटैच कर दिया और चौकी इंचार्ज सरफ़ाज खान को अन्यत्र भेजने का आश्वासन दिया।