गोरखपुर : मोहर्रम के सकुशल संपन्न होने पर मुतवल्ली कमेटी ने मियां साहब को किया सम्मानित
मोहर्रम के सकुशल संपन्न होने पर मुतवल्ली कमेटी ने मियां साहब को किया सम्मानित
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 2 अक्टूबर 2018 ।। मुहर्रम और गणेशोत्सव के सकुशल सम्पन्न होने पर शांति के प्रतीक इमामबाड़ा इस्टेट के सज्जादानशीन सैयद अदनान फर्रूख अली शाह मियां साहब का इमामचैक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्लाह एवं संयोजक हाजी कलीम अहमद फरजंद ने अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। सम्मानित से अभिभूत दिखे सैयद अदनान फर्रूख अली शाह मियां साहब ने कहा कि मुहर्रम एवं गणेशोत्सव को शांति पूर्वक मनाकर यहाँ कि अमन पसन्द अवाम ने भाईचारगी का जहाँ परिचय दिया है वहीं इमामचैक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के सदस्यों ने भी दिन रात एक कर अमन बहाली की महती भूमिका निभाकर प्रसंशनीय कार्य किया हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ के लोग सदियों से एक सूत्र में बँधकर भाईचारे का संदेश दिया है इस संदेश से हिन्दुस्तान में गोरखपुर का नाम प्रथम पटल पर स्थापित है।
कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्लाह ने मियां साहब का स्वागत करते हुए कहा कि सभी लोगों के स्नेह और प्रेम से कमेटी मुतवल्लियों और आम अवाम में अपनी मकबूलियत कायम कर चुकी है। उन्होंने कहा कि मियां साहब इमामबाड़ा इस्टेट हमेशा दुःख की घड़ी में चारदीवारी के बंधन को लांघकर अमन का पैगाम दिया। ऐसे में मियां साहब और इस्टेट सभी धर्मावलम्बियों में सम्मान स्थापित कर चुका है। इस मौंके पर कमेटी संयोजक हाजी कलीम अहमद फरजंद ने कहा कि पिछले तीन वर्षो से मुहर्रम और दशहरा हिन्दू-मुसलमानों ने एक साथ मनाकर गोरखपुर मे एकता की मिसाल पेश किया था। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी यहाँ के हिन्दू-मुसलमानों ने मुहर्रम और गणेशोत्सव एक साथ मनाकर पुनः इस मिशाल को कायम रखा है, जो प्रशंसनीय है।
इस अवसर पर इस्टेट के मीडिया प्रभारी मंजूर आलम, जुल्फेकार अहमद एवं कमेटी के उपाध्यक्ष हाफिज बदरूद्दीन, आबिद अली, कमेटी प्रवक्ता मुर्तजा हुसैन रहमानी, डा0 एम सेराज सलमानी, मोमिन अली सिद्दीकी, शकील अहदम अंसारी, मिस्बाहुद्दीन सिद्दीकी, हाजी कमरूद्दीन, मुहम्मद कुद्दुश, जमील अहमद, रूस्तम अली, फिरोज अहमद रंगरेज, अकील अहमद, रियाज अहमद, वकील अहमद, अजीम एवं सलीम खान राजू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 2 अक्टूबर 2018 ।। मुहर्रम और गणेशोत्सव के सकुशल सम्पन्न होने पर शांति के प्रतीक इमामबाड़ा इस्टेट के सज्जादानशीन सैयद अदनान फर्रूख अली शाह मियां साहब का इमामचैक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्लाह एवं संयोजक हाजी कलीम अहमद फरजंद ने अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। सम्मानित से अभिभूत दिखे सैयद अदनान फर्रूख अली शाह मियां साहब ने कहा कि मुहर्रम एवं गणेशोत्सव को शांति पूर्वक मनाकर यहाँ कि अमन पसन्द अवाम ने भाईचारगी का जहाँ परिचय दिया है वहीं इमामचैक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के सदस्यों ने भी दिन रात एक कर अमन बहाली की महती भूमिका निभाकर प्रसंशनीय कार्य किया हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ के लोग सदियों से एक सूत्र में बँधकर भाईचारे का संदेश दिया है इस संदेश से हिन्दुस्तान में गोरखपुर का नाम प्रथम पटल पर स्थापित है।
कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्लाह ने मियां साहब का स्वागत करते हुए कहा कि सभी लोगों के स्नेह और प्रेम से कमेटी मुतवल्लियों और आम अवाम में अपनी मकबूलियत कायम कर चुकी है। उन्होंने कहा कि मियां साहब इमामबाड़ा इस्टेट हमेशा दुःख की घड़ी में चारदीवारी के बंधन को लांघकर अमन का पैगाम दिया। ऐसे में मियां साहब और इस्टेट सभी धर्मावलम्बियों में सम्मान स्थापित कर चुका है। इस मौंके पर कमेटी संयोजक हाजी कलीम अहमद फरजंद ने कहा कि पिछले तीन वर्षो से मुहर्रम और दशहरा हिन्दू-मुसलमानों ने एक साथ मनाकर गोरखपुर मे एकता की मिसाल पेश किया था। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी यहाँ के हिन्दू-मुसलमानों ने मुहर्रम और गणेशोत्सव एक साथ मनाकर पुनः इस मिशाल को कायम रखा है, जो प्रशंसनीय है।
इस अवसर पर इस्टेट के मीडिया प्रभारी मंजूर आलम, जुल्फेकार अहमद एवं कमेटी के उपाध्यक्ष हाफिज बदरूद्दीन, आबिद अली, कमेटी प्रवक्ता मुर्तजा हुसैन रहमानी, डा0 एम सेराज सलमानी, मोमिन अली सिद्दीकी, शकील अहदम अंसारी, मिस्बाहुद्दीन सिद्दीकी, हाजी कमरूद्दीन, मुहम्मद कुद्दुश, जमील अहमद, रूस्तम अली, फिरोज अहमद रंगरेज, अकील अहमद, रियाज अहमद, वकील अहमद, अजीम एवं सलीम खान राजू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।