जेम्स पी एलिसन और तसुकु होंजो को चिकित्सा के क्षेत्र
में उल्लेखनीय योगदान के लिए नोबेल पुरस्कार 2018
के लिए नामित किया गया है. अमेरिकी वैज्ञानिक जेस्म एलिसन और जापानी वैज्ञानिक तसुकु होंजो को कैंसर
के उपचार के लिए प्रभावी उपचार की खोज करने के
लिए संयुक्त रूप से नोबोल पुरस्कार दिया जाएगा ।
दोनों वैज्ञानिकों ने कैंसर के इलाज के लिए ऐसी विधि
की खोज की है जिसके माध्यम से तंत्रिका तंत्र को कैंसर
से लड़ने के लिए मजबूत किया जाता है, जो कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने में मददगार साबित
होती हैं ।एलिसन टेक्सास यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं
वहीं होंजो क्योटो यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं । होंजो को
2014 में एशिया प्रतिष्ठित पुरस्कार 'तंग प्राइज' से
सम्मानित किया जा चुका है ।