Breaking News

बलिया में राष्ट्रीय पर्व बापू की जयंती की घोर उपेक्षा , न झंडारोहण न कोई कार्यक्रम , कर्मचारियों ने मनायी छुट्टी

 राष्ट्रीय पर्व बापू की जयंती की घोर उपेक्षा ,
 न झंडारोहण न कोई कार्यक्रम ,
 कर्मचारियों ने मनायी छुट्टी



प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पूर बलिया की है घटना
स्वच्छता अभियान को भी मुंह चिढ़ा रहा कैम्पस
संजय तिवारी की रिपोर्ट
पुर बलिया 2 अक्टूबर 2018 ।। पूरा देश जहां आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती मना रहा है , विविध कार्यक्रम करके , स्वच्छता अभियान चलाकर अपने श्रद्धा सुमन बापू को अर्पित कर रहा है । वही बलिया जनपद के पुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी इस दिन को छुट्टी मानकर घरों पर मौजमस्ती कर रहे है । शासनादेशों के अनुसार इस दिन सुबह साफसफाई के बाद बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराना है , बापू के विचारों से लोगो को अवगत कराना है । साथ ही पीएम मोदी द्वारा इस दिवस को सम्पूर्ण स्वच्छता दिवस के रूप में मनाने का भी निर्देश है लेकिन यहां कार्यरत फार्मासिस्ट हो या अन्य कर्मचारी आज के इस पावन पर्व पर पीएचसी आकर ताला खोलकर साफसफाई करनी भी जरूरी नही समझे । बता दे कि इस पीएचसी पर कोई डॉक्टर नही है , सारा कार्यभार फार्मासिस्ट पंकज सिंह ही देखते है । इनके अलावा शिवजी यादव वार्ड ब्वॉय सुरेन्द्र राम, स्वीपर रामजनम की नियुक्ति बतायी जा रही है । न प्रभारी ने , न सफाई कर्मचारी ने अपने अपने दायित्वों का निर्वहन किया है ।
  इस संबंध में जब सीएमओ डॉ एसपी राय से बात की गयी तो उनका कहना था कि अगर ऐसा हुआ है तो यह घोर लापरवाही है , जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की जायेगी ।