CM सिटी गोरखपुर में चार करोड़ का भूमि घोटाला ,राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से राशन माफिया बना बांसगांव तहसील का सबसे बड़ा भू-माफिया !
UP के CM के जिले में चार करोड़ का भूमि घोटाला
राशन माफिया बना बांसगांव तहसील का सबसे बड़ा भू-माफिया !
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 2 अक्टूबर 2018 ।।
ग्राम मलांव निवासी राशन माफिया गुल्ली सेठ ने राजस्व कर्मियों की मिली भगत से जालसाजी के जरिये भू-अभिलेखों में सड़क खंता के नाम दर्ज ,करोड़ो रूपये मूल्य की भूमि को करा लिया अपने नाम।
उक्त भूमि का फोरलेन मार्ग में अधिग्रहण हो जाने से गुल्ली सेठ ने सरकारी खजाने से भुगतान करा ली 4 करोड़ से ऊपर की धनराशि।
जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी आरोपियों के विरूद्ध पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने से कतराते रहे तहसील प्रशासन के जिम्मेदार।
स्थानीय पत्रकारों ने जब इस मामले में शुरू की तहकीकात तो एक पखवारे बाद तहसीलदार ने आज सौंपी बांसगांव पुलिस को तहरीर।
पुलिस ने गुल्ली सेठ सहित एक लेखपाल व आरके के विरूद्ध दर्ज किया आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा।
राशन माफिया बना बांसगांव तहसील का सबसे बड़ा भू-माफिया !
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 2 अक्टूबर 2018 ।।
ग्राम मलांव निवासी राशन माफिया गुल्ली सेठ ने राजस्व कर्मियों की मिली भगत से जालसाजी के जरिये भू-अभिलेखों में सड़क खंता के नाम दर्ज ,करोड़ो रूपये मूल्य की भूमि को करा लिया अपने नाम।
उक्त भूमि का फोरलेन मार्ग में अधिग्रहण हो जाने से गुल्ली सेठ ने सरकारी खजाने से भुगतान करा ली 4 करोड़ से ऊपर की धनराशि।
जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी आरोपियों के विरूद्ध पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने से कतराते रहे तहसील प्रशासन के जिम्मेदार।
स्थानीय पत्रकारों ने जब इस मामले में शुरू की तहकीकात तो एक पखवारे बाद तहसीलदार ने आज सौंपी बांसगांव पुलिस को तहरीर।
पुलिस ने गुल्ली सेठ सहित एक लेखपाल व आरके के विरूद्ध दर्ज किया आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा।