Breaking News

बलिया : अन्तर्जनपदीय लूटेरे गैंग के 07 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार







अन्तर्जनपदीय लूटेरे गैंग के 07 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार 
बलिया 29 मार्च 2019 ।।बलिया पुलिस को चुनाव से पहले आपराधिक कृत्यों में संलिप्त गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली है । यह जानकारी पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में देते हुए सभी अभियुक्तों को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया । बता दे कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक बलिया  देवेन्द्र नाथ द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 28.03.2019 को प्रभारी निरीक्षक रसड़ा  ज्ञानेश्वर मिश्र मय हमराह  , प्रभारी स्वाट  विनीत राय व प्रभारी सर्विलांस राजकुमार सिंह मय टीम मुखबिर की
सूचना पर पहुँचे जिसमे कहा गया था कि 03 मोटरसाइकिल पर सवार कुछ बदमाश किसी बड़ी घटना करने के फिराक में कासिमाबाद से सरायभारती होते हुए मऊ जाने वाले हैं। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए  सिधाघर घाट तिराहे पर पहुँचकर इस संयुक्त टीम ने बैरियर के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दिया । कुछ देर में 03 मोटरसाइकिल पर सवार कुछ व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस बल से खुद को घिरा हुआ देख मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस बल द्वारा प्रशिक्षित तरीके से घेराबन्दी कर 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया ।अभियुक्तों के पास से 03 अदद मोटरसाइकिल, 01 अदद पिस्टल 9 mm, 02 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस 9mm, 06 अदद तमंचा 315 बोर, 03 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 02 अदद लैपटाप,02 अदद टुल्लू पंप, 02 अदद मोबाइल (लूट से सम्बन्धित), 05 लाख 95 हजार 500 रूपये नगद, लूट की मोहर /पैड व खाता बही ग्राहक सेवा केन्द्र एवं लूट के 10000 रूपये बरामद किया गया ।
पुछ-ताछ के दौरान अभियुक्तों कि पहचान 1- शेरु उर्फ रामअवध राजभर पुत्र मानिक चन्द ग्राम रेंगा थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर , 2- सदानन्द उर्फ सन्नी पुत्र लल्लन राजभर ग्राम रेंगा थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर ,3- वीर प्रताप सिंह उर्फ विरु उर्फ भीमसिंह पुत्र अंगद सिंह ग्राम डाही थाना कासीमाबाद जनपद गाजीपुर ,4- रोहित पुत्र स्व0 बासदेव चौहान ग्राम सुल्तानीपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया ,5- सोनू राजभर पुत्र रामलाल राजभर ग्राम गहनी थाना हलधरपुर जनपद मऊ,6- विकास पुत्र सर्वजीत चौहान ग्राम सुल्तानीपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया , 7- अनुज सिंह पुत्र संजय सिंह ग्राम कयामपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है ।
 अभियुक्तों के खिलाफ पहले से पंजीकृत अभियोग
1-मु0अ0सं0 74/19 धारा 307/34 भादवि, थाना रसड़ा बलिया।
2-मु0अ0सं0 75/19 धारा 41/411/414/120बी भादवि थाना रसड़ा बलिया।
3-मु0अ0सं0 76/19 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा बलिया।
4-मु0अ0सं0 77/19 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा बलिया।
5-मु0अ0सं0 78/19 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा बलिया।
6-मु0अ0सं0 79/19 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा बलिया।
7-मु0अ0सं0 80/19 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा बलिया।
8-मु0अ0सं0 81/19 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा बलिया।
9-मु0अ0सं0 82/19 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना रसड़ा बलिया।
उपरोक्त गैंग द्वारा किये गये लूट के घटनाओं का विवरण -
➡ इस गैंग के सदस्यों द्वारा दिनांक-20.03.2019 को रसड़ा कस्बा में स्थित बजरंग मशीनरी के दूकान मालिक साकेत सिंह व उनके भाई गोल्डेन सिंह द्वारा दूकान बन्द कर के अपने घर जाते समय रास्ते में गोली मारकर 01 मोटर सायकिल सुपर स्पलेण्डर (UP60AF5970),दो अदद टुल्लु पम्प,चेक बुक व पासबुक लूट लिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 70/19, 78/19 धारा 394,457,380,411 भादवि पंजीकृत किया गया था।
➡ इस गैंग के सदस्यों द्वारा दिनांक 24.03.2019 को थाना कासिमाबाद, गाजीपुर से दो लैपटाँप क्रमशः Acer व HP का व 01 अदद Vivo मोबाईल की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 73/19 धारा 392,411 भादवि पंजीकृत किया गया था।
➡ इस गैंग के सदस्यों द्वारा दिनांक 25.03.2019 को थाना हलधर पुर जनपद मऊ से 10000/- रुपये नगद की लूट की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 83/19 धारा 392,411 भादवि पंजीकृत किया गया था।
➡ इस गैंग के सदस्यों द्वारा दिनांक 27.03.2019 को थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर में गोली मारकर 5 लाख 95 हजार पाँच सौ रुपये नगद व कागजात व खाता बही की लूट की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 39/19 धारा 394,411 भादवि पंजीकृत किया गया था।
➡ इस गैंग के सदस्यों द्वारा से दिनांक 21.01.2019 को थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर में गोली चलाकर ग्राहक सेवा केन्द्र से लूटी गयी NOKIA मल्टिमिडीया सेट की लूट की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 7/19 धारा 394,411 भादवि पंजीकृत किया गया था।
➡ इस गैंग के सदस्यों द्वारा एक अदद सूपर स्पलेण्डर मोटर सायकिल बिना नम्बर जनपद मऊ से चोरी की गयी थी ।
➡ इस गैंग के सदस्यों द्वारा एक अदद यमाहा FZ मोटर सायकिल  जनपद बलिया से चोरी की गयी थी ।

गिरफ्तार करने वाली टीम
(1) प्रभारी निरीक्षक रसड़ा, श्री ज्ञानेश्वर मिश्रा मय हमराह।
(2) प्रभारी स्वाट श्री विनीत राय मय टीम।
(3) प्रभारी सर्विलांस श्री राजकुमार सिंह मय टीम।

 पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा उपरोक्त अन्तर्जन्पदीय लूटेरे गैंग के 07 अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को  25000/- रुपये का नगद से पुरस्कृत किया गया ।