Breaking News

भीमपुरा बलिया : डीजे को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट , यूपी 100 के सामने ही बजता रहा डीजे पर नही उठाई रोकने की जहमत

डीजे को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट , यूपी 100 के सामने ही बजता रहा डीजे पर नही उठाई रोकने की जहमत
 बृजेश सिंह की रिपोर्ट

भीमपुरा बलिया 22 मार्च 2019 ।। चुनाव आयोग के साथ डीएम एसपी के कड़े रुख के बाद भी डीजे पर पाबंद लगाने में पूरे जनपद में पुलिस नाकाम रही है। यूपी डायल 100 के सामने होली के दिन भी डीजे बजता रहा, पर उन्होंने रोकने की जहमत नहीं उठायी। नतीजा उनके जाने के कुछ देर बाद ही डीजे को लेकर थाना क्षेत्र के कसौंडर गांव में विवाद हो गया। जिसमे दो पक्षो में मारपीट हो गयी। जिसमे ईंट पत्थर भी खूब चले। हालांकि सूचना पर पहुंची भीमपुरा पुलिस ने एक्शन दिखाते हुए हुड़दंग करने वालो को दौड़ा कर पीटा । कुछ को पकड़कर थाने लायी। तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गयी है।

 चुनाव और होली के त्यौहार को देखते हुए शांति व्यवस्था की तमाम कवायदे की गई । आपसी सौहार्द के लिए बैठके की गई। बिना परमिशन डीजे बजाने की मनाही की गई। फिर भी यूपी डायल 100 पर तैनात पुलिस कर्मियों की अनदेखी ने थाना क्षेत्र के कसौंडर गांव में होली के दिन बखेड़ा होने में महती योगदान  दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो गांव में जब डीजे बज रहा था ,उस समय यूपी डायल 100 की एक गाड़ी मौजूद थी। लेकिन उसने डीजे पर रोक नहीं लगाई। उसके जाने के कुछ देर बाद ही कुछ युवक डीजे लेकर गांव में नहर की तरफ निकले जहां पर दूसरे पक्ष के कुछ युवकों से कहा सुनी हो गयी । कहासुनी मारपीट में बदल गयी। इट पत्थर भी चलने लगे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हुदंगियो को पीटते हुए खदेड़ा कुछ को थाने भी ले आयी । शुक्रवार की सुबह तीन लीगो को 151 में पुलिस ने चालान कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी सत्येन्द्र राय ने बताया कि किसी को चोट नहीं लगी है, मौके पर पुलिस के समय से पहुचने से बड़ा झगड़ा होने से बच गया।