Breaking News

लखनऊ : पत्रकारों का पुलिस थानों में हो सम्मान , डीजीपी का जारी हुआ फरमान : पत्रकारों पर न हो आगामी लोक सभा चुनाव में 107/116 की कार्यवाई, पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर पत्रकारों के खिलाफ न हो कार्यवाई

पत्रकारों का पुलिस थानों में हो सम्मान , डीजीपी का जारी हुआ फरमान 
पत्रकारों पर न हो आगामी लोक सभा चुनाव में 107/116 की कार्यवाई
पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर पत्रकारों के खिलाफ न हो कार्यवाई

ए कुमार 
लखनऊ 16 मार्च 2019 ।। उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने एक पत्र जारी करके सभी जनपदों के पुलिस अधीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि पत्रकारों का सम्मान करें पुलिस । पत्र में यह भी कहा गया है कि आगामी लोक सभा चुनाव में शांतिभंग की आशंका में पाबन्दी की जो कार्यवाही होती है उसमें पत्रकारों को शामिल न किया जाय । यही नही अगर कोई पत्रकार पुलिस कार्यालयों/थानों पर जाता है तो उसको सम्मान दिया जाय और समाचार के संकलन में पूरा सहयोग दिया जाय । साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि अगर किसी पत्रकार ने शस्त्र हेतु आवेदन किया है तो उसको जल्द से जल्द अनुमोदित करके अग्रसारित किया जाय । यही नही यह भी निर्देश दिया गया है कि पत्रकारों के खिलाफ शिकायतों पर आनन फानन में मुकदमा लिखने की परंपरा पर लगाम लगायी जाय । डीजीपी के इस फरमान ने जहां निष्पक्ष पत्रकारिता पर से पुलिसिया डर के साये/एफआईआर और उत्पीड़न जैसी कार्यवाई पर रोक लगेगी , वही पुलिस और पत्रकारों के बीच सामंजस्य स्थापित हो सकता है जो अपराधों पर नियंत्रण करने में कारगर साबित होगा ।