लखनऊ : यूपी में आदर्श आचार संहिता लागू ,18 मार्च से होगी नामांकन की शुरुआत , सोशल मीडिया पर भी आयोग ने बैठायी निगरानी तंत्र
यूपी में आदर्श आचार संहिता लागू ,18 मार्च से होगी नामांकन की शुरुआत , सोशल मीडिया पर भी आयोग ने बैठायी निगरानी तंत्र ,विधानसभा उप चुनाव भी साथ मे
ए कुमार
लखनऊ 11 मार्च 2019 ।।यूपी में आदर्श आचार संहिता लागू, 18 मार्च से प्रदेश में नामांकन शुरू हो जाएंगे, निघासन विधानसभा का उपचुनाव भी होगा, यूपी में 14.4 करोड़ मतदाता हैं, यूपी में 91 हजार 709 मतदान केंद्र , यूपी में 7.79 करोड़ पुरूष मतदाता , 7 लाख 86 हजार 542 दिव्यांग मतदाता, यूपी में 6.61 करोड़ महिला मतदाता, यूपी में 45 लाख नए मतदाता जुड़े, 1 लाख 63 हजार 331 पोलिंग बूथ, उम्मीदवारों को संपत्ति विवरण देना होगा , परिवार, आश्रित व्यक्तियों का भी विवरण देना होगा , पिछले 5 वर्ष की संपत्ति,आय का विवरण देना होगा,विदेश में यदि संपत्ति है तो उसका भी ब्यौरा देना होगा, फॉर्म 26 पर देना, होगा संपत्ति का ब्यौरा, आपराधिक सारा विवरण देना होगा, पूरी जानकारी नहीं देने पर नामांकन रद्द होगा, वेब कास्टिंग, वीडियोग्राफी कराई जाएगी, माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की जाएगी, ‘अच्छे माहौल में चुनाव संपन्न कराने को प्रयास’, DGP को हटाने के सवाल पर बोले CEO, ‘किसी दल की ओर से कोई शिकायत नहीं आई’, ‘शिकायत आने पर छानबीन कर निर्णय होगा’, ‘नक्सल प्रभावित 3 इलाकों में 4 बजे तक वोटिंग’, ‘शाम 6 बजे की बजाए 4 बजे तक होगी वोटिंग’ , सोशल मीडिया एक्सपर्ट को कमेटी में रखा, सोशल मीडिया पर आयोग की नजर रहेगी ।
ए कुमार
लखनऊ 11 मार्च 2019 ।।यूपी में आदर्श आचार संहिता लागू, 18 मार्च से प्रदेश में नामांकन शुरू हो जाएंगे, निघासन विधानसभा का उपचुनाव भी होगा, यूपी में 14.4 करोड़ मतदाता हैं, यूपी में 91 हजार 709 मतदान केंद्र , यूपी में 7.79 करोड़ पुरूष मतदाता , 7 लाख 86 हजार 542 दिव्यांग मतदाता, यूपी में 6.61 करोड़ महिला मतदाता, यूपी में 45 लाख नए मतदाता जुड़े, 1 लाख 63 हजार 331 पोलिंग बूथ, उम्मीदवारों को संपत्ति विवरण देना होगा , परिवार, आश्रित व्यक्तियों का भी विवरण देना होगा , पिछले 5 वर्ष की संपत्ति,आय का विवरण देना होगा,विदेश में यदि संपत्ति है तो उसका भी ब्यौरा देना होगा, फॉर्म 26 पर देना, होगा संपत्ति का ब्यौरा, आपराधिक सारा विवरण देना होगा, पूरी जानकारी नहीं देने पर नामांकन रद्द होगा, वेब कास्टिंग, वीडियोग्राफी कराई जाएगी, माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की जाएगी, ‘अच्छे माहौल में चुनाव संपन्न कराने को प्रयास’, DGP को हटाने के सवाल पर बोले CEO, ‘किसी दल की ओर से कोई शिकायत नहीं आई’, ‘शिकायत आने पर छानबीन कर निर्णय होगा’, ‘नक्सल प्रभावित 3 इलाकों में 4 बजे तक वोटिंग’, ‘शाम 6 बजे की बजाए 4 बजे तक होगी वोटिंग’ , सोशल मीडिया एक्सपर्ट को कमेटी में रखा, सोशल मीडिया पर आयोग की नजर रहेगी ।