Breaking News

बलिया में तेंदुए का खौफ : डर के साये में 24 घण्टे से बरकंटी (नरही) के ग्रामीण , अभी कल तक डर के साये में ही रहना मजबूरी

डर के साये में 24 घण्टे से बरकंटी (नरही) के ग्रामीण , अभी कल तक डर के साये में ही रहना मजबूरी
वन विभाग के पास नही है तेंदुए को पकड़ने वाली टीम व जाल
मंत्री उपेंद्र तिवारी और डीएफओ ने किया घटना स्थल का मुआयना 






नरही( बलिया) 20 मार्च 2019 ।। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नरही के बरंकन्टी के डेरा और आसपास के लोग
वन जन्तु राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी के क्षेत्र के होने के वावजूद वन विभाग के पास कोई तेंदुए को पकड़ने के लिये जरूरी साजोसामान न होने के कारण विगत 24 घण्टे से तेंदुए के डर से दहशत के साये में जी रहे है । दुर्भाग्य यह है कि बलिया के वन विभाग की टीम के पास न तो तेंदुए को पकड़ने वाले प्रशिक्षित शिकारी है , न ही ऐसा कोई जाल और पिजड़ा जिसमे पकड़ने और रखने की व्यवस्था हो । मंगलवार की शाम से आलम यह है कि पूरी रात और आज का पूरा दिन बरकंटी और इसके आसपास के घरों में सोये नही है और दहशत की एक रात उनको और गुजारनी पड़ सकती है । आलम यह है कि इससे लगी एनएच बलिया बक्सर मार्ग पर रात में बाइक से जाने से भी लोग डर रहे है । जिला प्रशासन और वन विभाग ने जरूर एहतियातन फोर्स लगाकर लोगो को सुरक्षा देने की कोशिश की है । बता दे कि तेंदुए के मंगलवार की शाम को निकलने की सूचना पर फोर्स के साथ पहुंचे नरही थाना के उप निरीक्षक पंकज सिंह तेंदुए की पकड़ से ग्रामीण को छुड़ाने में तेंदुए से भीड़ गये थे जिससे तेंदुए ने तीन ग्रामीणों और उप निरीक्षक पंकज सिंह को बुरी तरह घायल करके पुनः मांद में घुस गया । जो आज भी मांद में ही है जिसको पुलिस और वन विभाग के जवान रखवाली कर रहे है । आज दिन में इस क्षेत्र के विधायक और सूबे के मंत्री उपेंद्र तिवारी और डीएफओ श्रद्धा यादव ने मांद तक जाकर स्थिति को देखा और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही इस हिंसक जानवर को पकड़ लिया जाएगा ।डीएफओ बलिया श्रद्धा यादव ने लोगों से कहा कि महाराजगंज से पिजड़ा मंगवाया गया है और लखनऊ से पकड़ने की टीम बुलाई गई जो कि जल्द ही पहुंच जाएगी उपस्थित लोगों से कहा कि आप लोग अकेले में कहीं ना निकले खासकर सुबह और शाम के समय क्योंकि इसी समय जंगली जानवर निकलते हैं सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस के साथ ही वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहेंगे वन विभाग के कर्मचारियों के पास सुरक्षा के लिए कोई असलहा न होने के सवाल पर कहा कि यह लोग इकट्ठा एक साथ रहेंगे जिससे आत्मबल बना रहेगा ।

बता दे कि मंगलवार की शाम तेंदुए के हमले से चार लोग घायल हो गए थे जिनमें 2 लोग गोपाल वर्मा ,राकेश राम निवासी बरंकन्टी का डेरा का इलाज जिला चिकित्सालय और नरही थाने के एसआई पंकज सिंह का इलाज बनारस में हो रहा है जबकि वहां के लोग भय के मारे रात भर सो नहीं पा रहे हैं लोगों में भय बना हुआ है  बड़ी बात यह है कि फसलों की कटाई चल रही है हजारों एकड़ क्षेत्र में फैले इस बारे में खतरनाक जंगली जानवर रहते हैं जबकि जनपद प्रशासन के पास इन जानवरों को काबू में करने का संसाधन न होना लोगो के समझ में नहीं आ रहा है ।