Breaking News

नईदिल्ली : हाफिज सईद की 25 संपत्तियों की जब्त करने की तैयारी, बड़ी कार्रवाई करेंगी एजेंसियां

हाफिज सईद की 25 संपत्तियों की जब्त करने की तैयारी, बड़ी कार्रवाई करेंगी एजेंसियां

नई दिल्ली 23 मार्च 2019 ।।
केंद्रीय एजेंसियां घाटी में आतंकियों और अलगाववादियों पर शिकंजा और कसने की तैयारी में है। जल्द ही लश्कर-ए-ताइबा के सरगना हाफिज सईद की 25, शब्बीर शाह की 4 और अन्य आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों के नाम पर संपत्तियां अटैच या जब्त की जा सकती है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
            सूत्रों की माने तो प्रवर्तन निदेशालय, एनआईए और आयकर विभाग ने इन संपत्तियों का डाटा इकट्ठा कर लिया है और जल्द ही घाटी में आतंकी संगठनों, इससे जुड़े लोगों और पत्थरबाजी को बढ़ावा देने वालों पर आपराधिक कार्रवाई की जाएगी। ईडी ने टेरर फंडिंग मामले में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत सईद और उसके मददगारों से जुड़ी 25 संपत्तियों की पहचान की है, जिन्हें जब्त किया जा सकता है। इनकी कीमत करीब 7 करोड़ आंकी गई है। इसी तरह की कार्रवाई अलगाववादी नेता शब्बीर शाह व अन्य के खिलाफ भी की जाएगी।