बलिया : गांजा तस्कर को हल्दी पुलिस ने 27 किलोग्राम अवैध गांजा (किमती करीब 2.5 लाख) संग किया गिरफ्त , कोतवाली पुलिस ने पकड़ी दो दस हजारी बदमाश
गांजा तस्कर को हल्दी पुलिस ने 27 किलोग्राम अवैध गांजा (किमती करीब 2.5 लाख) संग किया गिरफ्त ,
कोतवाली पुलिस ने पकड़ी दो दस हजारी बदमाश
बलिया 9 मार्च 2019 ।। आज का दिन बलिया पुलिस के लिये काफी सफल रहा है । आज जहां कोतवाली पुलिस ने दो दस हजारी बदमाशो को रेलवे स्टेशन से पकड़ा , वही हल्दी पुलिस ने 27 किलो अवैध गाजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली ।
बता दे कि पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी बैरिया के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में हल्दी पुलिस को भारी सफलता प्राप्त हुई ।
शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर सूचना पर अवैध गाँजा जो ग्राम नैनीजोर बक्सर बिहार से हल्दी भदवरिया टोला लाया गया था, छापेमारी कर गांजा तस्कर लालू शाह पुत्र स्व0 द्वारिका शाह निवासी महुआर थाना नैनीजोर जिला बक्सर बिहार को भदवरिया टोला के पास से 27 किग्रा अवैध गांजा (किमती करीब 2.5 लाख) के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना हल्दी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तार करने वाली टीम में --
1. सुनील कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक हल्दी बलिया।
2. उ0नि0 जटाशंकर चौबे हल्दी बलिया ।
3. का0 अमरदेव यादव हल्दी बलिया ।
4. का0 अरविन्द यादव हल्दी बलिया ।
5. का0 शिवकेश कन्नौजिया हल्दी बलिया ।
वही दूसरी सफलता प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बलिया को मुखबिर की सूचना पर प्राप्त हुई । छापेमारी में वांछित/ पुरस्कार घोषित संतोष सिंह उर्फ रामदास उर्फ गुड्डु पुत्र रविकान्त सिंह निवासी जजौली थाना भीमपुरा बलिया तथा सन्तोष चौहान पुत्र अनिल चौहान निवासी परशुरामपुर थाना भीमपुरा बलिया को गिरफ्तार किया गया, जो मु0अ0सं0-29/19 धारा 2/3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली बलिया में वांछित/पुरस्कार घोषित थे, जिनपर 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था, इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत चालान न्यायालय किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण -
1- संतोष सिंह उर्फ रामदास उर्फ गुड्डु पुत्र रविकान्त सिंह निवासी जजौली थाना भीमपुरा बलिया।
2- सन्तोष चौहान पुत्र अनिल चौहान निवासी परशुरामपुर थाना भीमपुरा बलिया।
आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0-294/18 धारा 379,411भादवि थाना कोतवाली बलिया ।
2- मु0अ0सं0-296/18 धारा 41,411,413,414,419,420,467,468,471 भादवि थाना कोतवाली बलिया ।
3- मु0अ0सं0-119/18 धारा 379,411भादवि थाना कोतवाली बलिया ।
4- मु0अ0सं0-29/19 धारा 2/3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली बलिया ।
गिरफ्तार करनें वाली पुलिस टीम
शशिमौलि पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस टीम ।
कोतवाली पुलिस ने पकड़ी दो दस हजारी बदमाश
बलिया 9 मार्च 2019 ।। आज का दिन बलिया पुलिस के लिये काफी सफल रहा है । आज जहां कोतवाली पुलिस ने दो दस हजारी बदमाशो को रेलवे स्टेशन से पकड़ा , वही हल्दी पुलिस ने 27 किलो अवैध गाजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली ।
बता दे कि पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी बैरिया के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में हल्दी पुलिस को भारी सफलता प्राप्त हुई ।
शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर सूचना पर अवैध गाँजा जो ग्राम नैनीजोर बक्सर बिहार से हल्दी भदवरिया टोला लाया गया था, छापेमारी कर गांजा तस्कर लालू शाह पुत्र स्व0 द्वारिका शाह निवासी महुआर थाना नैनीजोर जिला बक्सर बिहार को भदवरिया टोला के पास से 27 किग्रा अवैध गांजा (किमती करीब 2.5 लाख) के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना हल्दी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तार करने वाली टीम में --
1. सुनील कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक हल्दी बलिया।
2. उ0नि0 जटाशंकर चौबे हल्दी बलिया ।
3. का0 अमरदेव यादव हल्दी बलिया ।
4. का0 अरविन्द यादव हल्दी बलिया ।
5. का0 शिवकेश कन्नौजिया हल्दी बलिया ।
वही दूसरी सफलता प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बलिया को मुखबिर की सूचना पर प्राप्त हुई । छापेमारी में वांछित/ पुरस्कार घोषित संतोष सिंह उर्फ रामदास उर्फ गुड्डु पुत्र रविकान्त सिंह निवासी जजौली थाना भीमपुरा बलिया तथा सन्तोष चौहान पुत्र अनिल चौहान निवासी परशुरामपुर थाना भीमपुरा बलिया को गिरफ्तार किया गया, जो मु0अ0सं0-29/19 धारा 2/3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली बलिया में वांछित/पुरस्कार घोषित थे, जिनपर 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था, इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत चालान न्यायालय किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण -
1- संतोष सिंह उर्फ रामदास उर्फ गुड्डु पुत्र रविकान्त सिंह निवासी जजौली थाना भीमपुरा बलिया।
2- सन्तोष चौहान पुत्र अनिल चौहान निवासी परशुरामपुर थाना भीमपुरा बलिया।
आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0-294/18 धारा 379,411भादवि थाना कोतवाली बलिया ।
2- मु0अ0सं0-296/18 धारा 41,411,413,414,419,420,467,468,471 भादवि थाना कोतवाली बलिया ।
3- मु0अ0सं0-119/18 धारा 379,411भादवि थाना कोतवाली बलिया ।
4- मु0अ0सं0-29/19 धारा 2/3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली बलिया ।
गिरफ्तार करनें वाली पुलिस टीम
शशिमौलि पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस टीम ।