Breaking News

स्व मनोहर पर्रिकर : जिनकी दूरदर्शिता से बच गया देश का 49300 करोड़ रुपया !




18 मार्च 2019 ।।

बहुत कम लोगों को पता होगा कि मनोहर पर्रिकर ने बतौर रक्षामंत्री अपने कार्यकाल में रूस से हथियारों की खरीद में कुछ ऐसे कदम उठाए जिसकी वजह से देश के करीब 49,300 करोड़ रुपये बच गए. दरअसल, रूस द्वारा एस 400 की खरीदारी को लेकर पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने इसकी समीक्षा के आदेश दिए. इकॉनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, एस-400 की कम दूरी, मध्यम दूरी और लंबी दूरी की मिसाइलें खरीदी जानी थीं पर पर्रिकर के आदेश के बाद एयर फोर्स ने तकनीकी अध्ययन करने और दुनिया के दूसरे देशों के एयर डिफेंस सिस्टम की समीक्षा करने के बाद पाया गया कि कम और मध्यम दूरी के मिसाइलों को कम संख्या में खरीदा जा सकता है ।

बता दें कि एस400 के पांच सिस्टम्स की लागत 6.1 अरब डॉलर (करीब 427 अरब रुपये) आने का अनुमान है. भारत ने अब तक इतना महंगा एयर डिफेंस सिस्टम नहीं खरीदा है. हालांकि, प्रति वर्गफुट कवरेज एरिया के लिहाज़ से देखें तो यह अभी दुनिया में उपलब्ध किसी भी एयर डिफेंस सिस्टम के मुकाबले सस्ता है ।