स्व मनोहर पर्रिकर : जिनकी दूरदर्शिता से बच गया देश का 49300 करोड़ रुपया !

18 मार्च 2019 ।।
बहुत कम लोगों को पता होगा कि मनोहर पर्रिकर ने बतौर रक्षामंत्री अपने कार्यकाल में रूस से हथियारों की खरीद में कुछ ऐसे कदम उठाए जिसकी वजह से देश के करीब 49,300 करोड़ रुपये बच गए. दरअसल, रूस द्वारा एस 400 की खरीदारी को लेकर पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने इसकी समीक्षा के आदेश दिए. इकॉनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, एस-400 की कम दूरी, मध्यम दूरी और लंबी दूरी की मिसाइलें खरीदी जानी थीं पर पर्रिकर के आदेश के बाद एयर फोर्स ने तकनीकी अध्ययन करने और दुनिया के दूसरे देशों के एयर डिफेंस सिस्टम की समीक्षा करने के बाद पाया गया कि कम और मध्यम दूरी के मिसाइलों को कम संख्या में खरीदा जा सकता है ।
दरअसल, एयर डिफेंस स्ट्रैटेजी तीन स्तरों की होती है- 25 किमी तक की दूरी से अति गंभीर उपकरणों की सुरक्षा के लिए कम दूरी वाले सिस्टम, 40 किमी तक की मध्यम दूरी वाले सिस्टम और इससे ज्यादा दूरी के खतरों से रक्षा के लिए लंबी दूरी से सिस्टम का प्रयोग किया जाता है. इसके बाद पूर्व रक्षामंत्री ने वायुसेना को इस बात के लिए सहमत किया कि लंबी दूरी के सिस्टम की खरीददारी के बाद कम व मध्यम दूरी वाले इन हथियारों की उपयोगिता बहुत नहीं रह जाएगी. इसलिए तय हुआ कि कम व मध्यम दूरी के सिर्फ सौ-सौ सिस्टम ही खरीदे जाएं ।
स्व मनोहर पर्रिकर : जिनकी दूरदर्शिता से बच गया देश का 49300 करोड़ रुपया !
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
March 18, 2019
Rating: 5
