Breaking News

गोरखपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध बूचड़खाना संचालित कर रहे 5 लोगों को पुलिस ने दबोचा ,मुकदमा पंजीकृत कर भेजा जेल

गोरखपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध बूचड़खाना संचालित कर रहे 5 लोगों को पुलिस ने दबोचा ,मुकदमा पंजीकृत कर भेजा जेल
ए कुमार

गोरखपुर 28 मार्च 2019 ।। जनपद की तिवारीपुर थाना पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है । पुलिस चोरी और अवैध रूप से संचालित हो रहे बूचड़खाने पर छापेमारी कर 5 लोगो को गिरफ्तार कर बूचड़खाने को बंद कराया है ।
पकड़े गए अभियुक्तों में शाहनवाज पुत्र जब वादली निवासी जावरा बाजार थाना तिवारीपुर उम्र 26 वर्ष दूसरा इकबाल अहमद पुत्र अली अहमद निवासी रसूलपुर दशहरी बाग थाना गोरखनाथ उम्र 52 वर्ष तीसरा नूर आलम पुत्र उम्मीद आलम निवासी चांदपुर थाना नगर कोतवाली जिला बहराइच उम्र 28 वर्ष एजाज अहमद पुत्र हुल्ला निवासी जाफरा बाजार कसाई टोला थाना तिवारीपुर उम्र 35 वर्ष पांचवा साहब आलम पुत्र वसी उल्लाह निवासी रसूलपुर जामिया नगर थाना गोरखनाथ उम्र 30 वर्ष ,के कब्जे से पुलिस ने 2 अदद पशु 1 अदद चापड़ 1 अदद कुल्हाड़ी और रस्सी बरामद किया और उनके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 126/ 19 धारा 111 पशु क्रूरता का मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया ।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुर्सी संभालते ही कड़े फैसले लिए थे जिसमें एक फैसला अवैध बूचड़खाना पर प्राथमिकता से रोक लगाना इसको लेकर पूरे प्रदेश की पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई भी की थी और इसी कड़ी में गोरखपुर पुलिस एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर एवं नगर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तिवारीपुर की थाना प्रभारी शुभम पटेल एसएसआई सत्य प्रकाश सिंह एवं उनकी पूरी टीम ने इस अभियान में सफलता हासिल की जिसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर डॉक्टर सुनील कुमार गुप्ता ने टीम में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को शाबाशी देते हुए उनके मनोबल को उत्साहित किया है एवं शाबाशी दी है ।