Breaking News

लखनऊ : माया के करीबी नेतराम के ठिकानों पर चली 80 घण्टे की छापेमारी खत्म ,आयकर विभाग के छापे में अब तक हुआ ये खुलासा

माया के करीबी नेतराम पर आयकर विभाग के छापे में अब तक हुआ ये खुलासा
ए कुमार

लखनऊ 15 मार्च 2019 ।।

बसपा सरकार में तूती बोलने वाले पूर्व आईएएस नेतराम के यहां 80 घंटे बाद छापेमारी खत्म

80 घण्टे के बाद पूर्व आईएएस नेतराम के घर छापेमारी हुई खत्म

इन्कमटैक्स की 12 ठिकानों पर चल रही थी छापेमारी

एक दर्जन बैग, सूटकेस लैपटॉप और बरामद कैस, दस्तावेज लेकर अमौसी एयरपोर्ट में लिए हुए रवाना

तीन गाड़ियों के साथ एयरपोर्ट पहुँची इन्कमटैक्स की टीम


नेतराम निकले 'नोटराम' तीन सौ करोड़ की सम्पत्ति इन्कमटैक्स  जांच के दायरे

रिश्तेदार समेत व्यवसाय केंद्रों पर  हो रही थी छापेमारी

इनकमटैक्स की 80 घण्टे की छापेमारी दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ के दो ठिकानों समेत 12  स्थानों लर चल रही थी

नेतराम के लखनऊ के गोमतीनगर बंगले से 18 लाख की रिकवरी

दिल्ली के आवास से 86 लाख की बरामदगी

नेतराम के बैंक लॉकरों में 50 लाख,4 बेनामी लक्ज़री कार बरामद

जांच में नेतराम की 300 करोड़ की बेनामी सम्पत्तियों का भी पता चला

नेतराम की 30 शेल कम्पनियों का भी खुलासा,शेल कम्पनियों में सगे-सम्बंधी डॉयरेक्टर

शेल कम्पनियों के बैंक अकाउंट में नेतराम के फैमली मेम्बर हैं साइनिंग अथॉरिटी

मिनी थिएटर, जिम,बंगलों में लक्ज़री इंटीरियर पर बेहिसाब करोड़ों खर्च

मुम्बई में एक और कोलकाता में 3 बोगस कम्पनियों का पता चला

मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्रियों से ज्यादा चलता था नेतराम का चलता था सिक्का