Breaking News

गोरखपुर : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने वीवीपैट व ईवीएम के बारे में दी मतदाताओं को जानकारी

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने वीवीपैट व ईवीएम के बारे में दी मतदाताओं को जानकारी
ए कुमार


गोरखपुर 25 मार्च 2019 ।।स्वीप जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचन आयोग व जिलानिर्वाचन अधिकारी के विजयेंद्र पांडियन व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी  प्रथमेश कुमार के निर्देश पर  नगर निगम  के सभी वार्डों में 5 राजस्व कर्मचारियों के साथ प्रति वार्ड में मोहल्ला सभाओं का आयोजन  के क्रम के तीसरे दिन स्वंयम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रथमेश कुमार के नेतृत्व में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रावत पाठशाला में आए हुए मतदाताओं को विधिवत जानकारी दिये  तथा ईवीएम से वोट डालवा कर वीवीपैट से पर्ची निकलते हुए दिखा कर मतदाताओं को संतुष्ट किया। कहा कि कोई भी किसी भी तरीके से ईवीएम को हैक नहीं कर सकता है रावत पाठशाला में  आए हुए सभी मतदाता संतुष्ट भी दिखाई दिए  आये हुये  मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक डिस्पले दिखाकर वीवीपैट और ईवीएम मशीन का डेमो वोटिंग कराकर तथा मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम को स्थानीय तौर पर बहुत सराहा गया और प्रत्येक मोहल्ला सभाओं में लगभग 200 महिला व पुरुष मतदाताओ ने प्रतिभाग किया जिस में बड़े पैमाने पर महिलाओं का समावेश था लोगों ने बताया कि इससे निश्चित तौर पर वोटिंग प्रतिशत अंतर बड़ेगा और लोग जागरूक होकर अपने मत का प्रयोग करेंगे| पूर्व माध्यमिक विद्यालय रावत पाठशाला बेसिक शिक्षा नगर क्षेत्र गोरखपुर में सदर तहसीलदार डॉ संजीव दीक्षित कानूनगो प्रदुमन सिंह  लेखपाल विनय कुमार श्रीवास्तव बृजेश सिंह कैलाश यादव राम कुमार गुप्ता बाबू राम गिरीश चंद सहानी अभिषेक पांडेय आशुतोष विमलेश दुबे ने मोहल्ले से आए हुए मतदाताओं को वीवीपैट  से पर्ची निकलते हुए दिखाया व वोट डलवा कर डेमो दिया तथा आये हुए मतदाताओं को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रथमेश कुमार ने शपथ दिलाया कि हम राष्ट्र  निर्माण के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और अपने अगल-बगल के वोटरों को भी ला कर वोट डलवाने का  कार्य करेगे। इसी के साथ कानूनगो वीर बहादुर सिंह
चकरा अव्व्ल में उदासी मंदिर  के पास मोहल्ला सभा मे मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ दिलाया गया। उनकी टीम में हल्का लेखपाल हरिप्रकाश श्रीवास्तव धवल पांडेय दीपचंद पांडेय सुधीर मिश्रा राजेश पांडेय व संतोष मिश्रा थे इस दौरान उ प्र संयुक्त कर्मचारी परिषद के जिलाध्यक्ष  रूपेश श्रीवास्तव भी मतदान के लिए शपथ लिए व मतदाताओं को जागरूक किये ।