Breaking News

बलिया : सचल दस्ते ने पकड़ी वैन से दो लाख से अधिक नगदी , बिजली विभाग के अभियंता की बतायी जा रही है गाड़ी, स्टेशन के होटलों पर हुई छापेमारी , फ़ूड विभाग ने की सेम्पलिंग


 सचल दस्ते ने पकड़ी वैन से दो लाख से अधिक नगदी , बिजली विभाग के अभियंता की बतायी जा रही है गाड़ी, स्टेशन के होटलों पर हुई छापेमारी , फ़ूड विभाग ने की सेम्पलिंग

बलिया 31 मार्च 2019 ।। रविवार की शाम को सचल दस्ते के साथ चेकिंग में निकले एसडीएम सदर , सीओ सिटी , तहसीलदार सदर ,डॉग स्क्वाड की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी जब कुंवर सिंह चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान एक वैन से दो लाख से अधिक नगदी बरामद हुई । वाहन में बैठे व्यक्ति और चालक द्वारा नगदी के सम्बंध में विवरण उपलब्ध नही कराने के कारण नगदी को सचल दस्ते की टीम ने जब्त कर विधिक कार्यवाई पूर्ण की । बता दे कि रविवार शाम को कुंवर सिंह चौराहे पर वाहन चैकिंग के दौरान एक वाहन से दो लाख से अधिक रुपये बरामद हुआ है । जिसका वाहन स्वामी द्वारा विवरण नहीं देने से सचल दस्ते की टीम ने जब्त के विधिक  कार्यवाही शुरू कर दी है। इस चेकिंग के समय सचल दस्ते के साथ सीओ सीटी अरुण सिंह ,एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव,तहसीलदार सदर गुलाब चन्द्रा , डॉग स्क्वायड टीम एवं कोतवाल शशिमौली पांडेय की पुलिस टीम मौजूद रही। एसडीएम सदर और सीओ सिटी , तहसीलदार सदर और कोतवाल बलिया की संयुक्त टीम ने इसके बाद रेलवे स्टेशन के सामने के होटलों एवं लाजो में गहन छापेमारी और जांच की । जांच के दौरान इस टीम को होटलो में प्रयोग किये हुए कंडोम बहुत संख्या में दिखा , वही होटल लीला के रेस्टुरेंट के अंदर खाद्य पदार्थ मानक के अनुरूप नही दिखने से खाद्य विभाग की टीम से जांच कराकर सेम्पलिंग की गई । बता दे कि इस रेस्टुरेंट का रजिस्ट्रेशन नही पाया गया ।
एसडीएम सदर ने बताया कि हल्दीराम की पेप्सी होटल में स्थित दुकान में चैकिंग के दौरान दुकान के फ्रिज में खराब खाद्य पदार्थ जिसमें फ्रिज के अंदर नॉनवेज के ऊपर पनीर रखा हुआ पाया गया । इस दुकान कि सैंपल लेकर  इसके खिलाफ विधिक करवाई की जा रही है ।इसके अलावा होटल गंगोत्री लाज, सम्राट लाज की भी जांच पड़ताल किया गया । इन होटलों में बड़ी संख्या में प्रयोग किये हुए कंडोम दिखे । इस मौके पर इस मौके पर एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह तहसीलदार सदर गुलाब चंद्र कोतवाल शशिमौली पांडेय मौजूद रहे।