Breaking News

....तो जौनपुर से एनडीए उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे बाहुबली क्षत्रिय नेता धनंजय सिंह ? , पीली पगड़ी बांध चुनावी समर में दिख सकते है पूर्व सांसद


....तो जौनपुर से एनडीए उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे बाहुबली क्षत्रिय नेता धनंजय सिंह ?
पीली पगड़ी बांध चुनावी समर में दिख सकते है पूर्व सांसद
 मधुसूदन सिंह 
लखनऊ 16 मार्च 2019 ।।
जौनपुर के क्षत्रिय बाहुबली नेता की एकबार फिर राजनैतिक पारी परवान चढ़ने वाली है । सूत्रों से मिल रही खबरों की माने तो श्री सिंह का एनडीए उम्मीदवार घोषित होना ही सिर्फ बाकी रह गया है । बाहुबली नेता चुनावी समर में केशरिया तो नही हां पीले साफे में जरूर नजर आएंगे । बता दे कि श्री सिंह पीएम नरेंद्र मोदी का पिछला जन्मदिन मनाकर , बधाई देकर और इसकी फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करके काफी चर्चा में आये है । सोशल मीडिया में इनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें भी खूब लगायी जा रही है । यह भी कहा जा रहा है कि इनको सीएम की तरफ से भी हरी झंडी राजा भैय्या की तर्ज पर मिल चुकी है । सूत्रों ने बताया कि इसी फार्मूले के तहत बाहुबली क्षत्रिय नेता धनंजय सिंह एनडीए के उम्मीदवार तो होंगे पर भाजपा के उम्मीदवार के रूप में नही बल्कि सुभासपा के चुनाव चिन्ह पर । जी हां , बाहुबली पूर्व सांसद कबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर की पार्टी से जौनपुर संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार होंगे , यह चर्चा जोरों पर है । बता दे कि सुभासपा अपने लिये भाजपा से 5 सीटों की मांग कर रही है । लेकिन भाजपा का शीर्ष नेतृत्व सपा बसपा रालोद के महागठबंधन के चुनावी ताकत को तौल तौल कर प्रत्याशी चयन कर रहा है । भाजपा नेतृत्व ओमप्रकाश राजभर को भी अनुप्रिया पटेल की पार्टी की तरह ही दो सीट देने पर लगभग सहमत है लेकिन कौन कौन सीट होगी इसपर पेंच फंसा हुआ है । कारण कि ओमप्रकाश राजभर अपने पुत्र अरविंद राजभर के लिये घोषी संसदीय सीट पर अड़े हुए है जबकि भाजपा इसके बदले सलेमपुर सीट को देने की बात कह रही है । बता दे कि भासपा चंदौली , घोसी , सलेमपुर, अम्बेडकर नगर और हमीरपुर की सीट पर दावेदारी कर रही है । भाजपा खेमें से मिल रही जानकारी पर अगर विश्वास करें तो भासपा नेतृत्व से कह दिया गया है कि जौनपुर की सीट आपके खाते में रहेगी लेकिन प्रत्याशी पूर्व सांसद धनंजय सिंह होंगे । शुक्रवार को अपना दल के लिये भाजपा ने मिर्जापुर के साथ दो सीट देने का ऐलान किया था । यह घोषणा खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने नईदिल्ली में संयुक्त रूप से की थी । भासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर , भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से सीट के बंटवारे के लिये दिल्ली पहुंच चुके है । आज भासपा को कितनी सीट मिलेगी , इसकी घोषणा हो जाने की संभावना है । उम्मीद की जा रही है कि जौनपुर और सलेमपुर की सीट भासपा को मिल सकती है ।