बलिया : एलबी रावत को दिल्ली में मिली ब्लैक बेल्ट फोर्थ डॉन डिग्री , कराटे प्रेमियों में दौड़ी खुशी की लहर
बलिया : एलबी रावत को दिल्ली में मिली ब्लैक बेल्ट फोर्थ डॉन डिग्री , कराटे प्रेमियों में दौड़ी खुशी की लहर
बलिया 10 मार्च 2019 ।।
कराटे एसोसिएशन आफ इन्डिया नईदिल्ली द्वारा एक रेफरी एवम ब्लेक बेल्ट का आयोजन किया गया
जिसमे बलिया से एल.बी रावत ने इसमें प्रतिभाग किया । श्री रावत द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के कारण इनको ब्लैक बेल्ट फोर्थ डान डिग्री से नवाजा गया । यह बलिया के लिये खुशी की बात है । जो कराटे एसोसिएशन आॅफ इंडिया मान्यता प्राप्त इंडियन ओलम्पिक संघ तथा इन्टरनेशनल ओलम्पिक संघ एवम वर्ल्ड कराते फेडरेशन से मान्यता प्राप्त है । भरत शर्मा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने ब्लैक बेल्ट देकर श्री रावत को सम्मानित किया । चेयरमैन अरुण सिंह ,अध्यक्ष अभिनव नाथ तिवारी तथा बलिया सोतोकान कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद जी सर्राफ ने संयुुक्तत रूप से
कहा है कि श्री रावत ने यह डिग्री हासिल कर बलिया जनपद का जहां नाम रौशन किया है वही कराटे को अपना कैरियर बनाने की सोचने वाले नौजवानों में उत्साह भरने का काम किये है । हम सभी इनके उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते है । यह खबर बलिया पहुंचते ही श्री रावत के शिष्यों और शुभ चिंतको में खुशी की लहर दौड़ गयी है ।
बलिया 10 मार्च 2019 ।।
कराटे एसोसिएशन आफ इन्डिया नईदिल्ली द्वारा एक रेफरी एवम ब्लेक बेल्ट का आयोजन किया गया
जिसमे बलिया से एल.बी रावत ने इसमें प्रतिभाग किया । श्री रावत द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के कारण इनको ब्लैक बेल्ट फोर्थ डान डिग्री से नवाजा गया । यह बलिया के लिये खुशी की बात है । जो कराटे एसोसिएशन आॅफ इंडिया मान्यता प्राप्त इंडियन ओलम्पिक संघ तथा इन्टरनेशनल ओलम्पिक संघ एवम वर्ल्ड कराते फेडरेशन से मान्यता प्राप्त है । भरत शर्मा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने ब्लैक बेल्ट देकर श्री रावत को सम्मानित किया । चेयरमैन अरुण सिंह ,अध्यक्ष अभिनव नाथ तिवारी तथा बलिया सोतोकान कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद जी सर्राफ ने संयुुक्तत रूप से
कहा है कि श्री रावत ने यह डिग्री हासिल कर बलिया जनपद का जहां नाम रौशन किया है वही कराटे को अपना कैरियर बनाने की सोचने वाले नौजवानों में उत्साह भरने का काम किये है । हम सभी इनके उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते है । यह खबर बलिया पहुंचते ही श्री रावत के शिष्यों और शुभ चिंतको में खुशी की लहर दौड़ गयी है ।