कुशीनगर से बड़ी खबर : जमीन संबंधी विवाद में आरएसएस कार्यकर्ता समेत दो युवकों की हत्या
कुशीनगर से बड़ी खबर : जमीन संबंधी विवाद में आरएसएस कार्यकर्ता समेत दो युवकों की हत्या
ए कुमार की रिपोर्ट
कुशीनगर 12 मार्च 2019 ।।
जमीन संबंधी विवाद में क्षेत्र के बंधूछपरा गांव के दो युवकों की हत्या कर दी गई।
मंगलवार की सुबह मठिया गांव के पास बंडी गंडक नहर की पटरी पर एक युवक की सिर विहीन लाश मिली।
जबकि गायब सिर ढूंढने के दौरान दूसरे युवक की लाश गोताखोरों को नहर के अंदर मिली।
सूचना के बाद डाग स्क्वायड और फोरेसिंक टीम के साथ एसपी भी मौके पर पहुंच गए।
इस मामले में सात लोगों पर हत्या कर शव छिपाने की कोशिश में मुकदमा दर्ज कर पुलिस चार आरोपियों को हिरासत में ले ली है।
तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात
मंलवार की सुबह क्षेत्र के मठिया गांव के समीप मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की दायी पटरी पर सिर विहीन खून से लथफथ युवक की लाश कुछ लोगो ने देख कर शोर मचाया तो आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई।
बाद में चौकीदार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
युवक के सिर को बेरहमी से काटकर गायब कर दिया गया था।
बाए हाथ का पंजा काटा गया था और अंगुली जमीन पर पड़ी था।
जगह जगह खून फैला था
कुछ दूरी पर बिना नंबर की बाइक पड़ी थी)*
मौके पर हवाई चप्पल, सिगरेट का पैकेट, काला टोपी,लैला ब्रांड शराब का रैपर भी पड़ा था।
खून की लकीर नहर के अंदर तक गई थी
अंदाजा लग रहा था कि हत्यारों ने सिर को नहर में फेंका होगा ।
युवक की जेब से आधार कार्ड मिला, जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त 24 वर्षीय राजकुमार मद्धेशिया पुत्र चंद्रिका निवासी बंधूछपरा के रूप में हुई।
राजकुमार खड्डा वार्ड नंबर एक में चाय नास्ते की दुकान चलाता था और आरएसएस का कार्यकर्ता भी था।
नहर में गोताखोरों के सिर ढूंढने के दौरान दूसरी लाश मिली।
युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे।
उसके पास मिले आधार कार्ड मिला
ए कुमार की रिपोर्ट
कुशीनगर 12 मार्च 2019 ।।
जमीन संबंधी विवाद में क्षेत्र के बंधूछपरा गांव के दो युवकों की हत्या कर दी गई।
मंगलवार की सुबह मठिया गांव के पास बंडी गंडक नहर की पटरी पर एक युवक की सिर विहीन लाश मिली।
जबकि गायब सिर ढूंढने के दौरान दूसरे युवक की लाश गोताखोरों को नहर के अंदर मिली।
सूचना के बाद डाग स्क्वायड और फोरेसिंक टीम के साथ एसपी भी मौके पर पहुंच गए।
इस मामले में सात लोगों पर हत्या कर शव छिपाने की कोशिश में मुकदमा दर्ज कर पुलिस चार आरोपियों को हिरासत में ले ली है।
तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात
मंलवार की सुबह क्षेत्र के मठिया गांव के समीप मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की दायी पटरी पर सिर विहीन खून से लथफथ युवक की लाश कुछ लोगो ने देख कर शोर मचाया तो आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई।
बाद में चौकीदार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
युवक के सिर को बेरहमी से काटकर गायब कर दिया गया था।
बाए हाथ का पंजा काटा गया था और अंगुली जमीन पर पड़ी था।
जगह जगह खून फैला था
कुछ दूरी पर बिना नंबर की बाइक पड़ी थी)*
मौके पर हवाई चप्पल, सिगरेट का पैकेट, काला टोपी,लैला ब्रांड शराब का रैपर भी पड़ा था।
खून की लकीर नहर के अंदर तक गई थी
अंदाजा लग रहा था कि हत्यारों ने सिर को नहर में फेंका होगा ।
युवक की जेब से आधार कार्ड मिला, जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त 24 वर्षीय राजकुमार मद्धेशिया पुत्र चंद्रिका निवासी बंधूछपरा के रूप में हुई।
राजकुमार खड्डा वार्ड नंबर एक में चाय नास्ते की दुकान चलाता था और आरएसएस का कार्यकर्ता भी था।
नहर में गोताखोरों के सिर ढूंढने के दौरान दूसरी लाश मिली।
युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे।
उसके पास मिले आधार कार्ड मिला