Breaking News

हल्दी बलिया : मतदाताओं में जोश बढ़ाने, अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिये हल्दी थाना क्षेत्र में पुलिस और सीआईएसएफ की संयुक्त टीम ने किया फ्लैग मार्च

मतदाताओं में जोश बढ़ाने, अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिये हल्दी थाना क्षेत्र में  पुलिस और सीआईएसएफ की संयुक्त टीम ने किया फ्लैग मार्च
डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट




हल्दी बलिया 31 मार्च 2019 ।। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने व क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से रविवार को थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह व सीआईएसएफ कंपनी प्रभारी प्रतीक रावत की देखरेख में जवनों द्वारा रूट मार्च निकाला गया । इस दौरान थानाध्यक्ष ने क्षेत्र में जवानों के साथ भ्रमण कर आदर्श आचार संहिता का पालन करने एवं शांति व्यवस्था व निर्भीक होकर मतदान करने के लिए क्षेत्रवासी से अपील की।उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति अपने पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव बनाता है या अपने पक्ष में रहने के लिए डरा धमका रहा है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। निर्भय व निष्पक्ष होकर मतदान करें। चुनाव के दौरान दहशत फैलाने वाले मतदाताओं को डराने और धमकाने वालो की सूची तैयार की जा रही है। यदि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से चुनाव में मतदाताओ को भड़काने व धमकाने की कोशिश करेगा, तो पुलिस कडी कारवाई करने के लिए बाध्य होगी तथा उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई जाएगी। जवानों का रूट मार्च हल्दी, भरसौता,सोनवानी,कृपालपुर,कठही,बसुधरपाह,अगरौली, सीताकुण्ड,नीरपुर,परसिया, बहादुरपुर,गायघाट,बाबूबेल,पोखरा,मुड़ाडीह,बेलहरी,मझौवा,पचरुखिया,रामगढ़,होते हुए पुनःथाने पर आकर समाप्त हुआ।इस दौरान एस आई जटाशंकर चौबे,सरफराज खान,राघव राम यादव,विनोद सिंह,अमरदेव यादव,राज बहादुर,दिनेश,मुहम्मद जावेद खान,गिरिजाशंकर,शिवकेश सहित सीआईएसफ व पुलिस के जवान मौजूद रहें।