Breaking News

हल्दी बलिया : आचार संहिता लगने के बाद एक्शन मोड में तहसीलदार सदर , की जमकर चेकिंग ,खनन माफियाओं में मची अफरातफरी

आचार संहिता लगने के बाद एक्शन मोड में तहसीलदार सदर , की जमकर चेकिंग ,खनन माफियाओं में मची अफरातफरी
डॉ सुनील ओझा


हल्दी बलिया 14 मार्च 2019 ।।आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद व एक्शन मोड में आ गई है।तहसीलदार सदर के नेतृत्व में खनन अधिकारी व इंस्पेक्टर हल्दी ने बुधवार को जगह-जगह छापेमारी कर लाल बालू लदे तीन ट्रक, चार ट्रेक्टर  व दो विक्रम टेम्पो को सीज किया है।वहीं वाहनों की सघन चेकिंग किया जा रहा है।इस कार्यवाई से राजस्व विभाग को दो लाख रुपये से अधिक का फायदा होगा।
जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार सदर गुलाब चंद्रा के अगुवाई में एक टीम बनाया गया।जिसमें जिला खनन अधिकारी योगेंद्र भदौरिया व इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने क्षेत्र के भरसौता पेट्रोल पंप के समीप  राष्ट्रीय राजमार्ग पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान बैरिया से बलिया की ओर जा रही लाल बालू लदे तीन ट्रक,चार ट्रेक्टर व दो विक्रम टेम्पो को भी सीज किया है।खनन अधिकारी ने इलाकाई थाने में सीज की कार्रवाई की।जिसके बाद खनन माफियों सहित वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया है।थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि एक पर 25 हजार से अधिक का जुर्माना भरना पड़ता है, सात वाहनों का दो लाख से अधिक का  जुर्माना राजस्व विभाग को जमा होगा।