रसड़ा बलिया : भाजपा कार्यकर्त्ता को गोली मारकर छीनी दुकान की चाभियां , रात में कर डाली चोरी पुलिस अनभिज्ञ बुधवार रात की घटना , कार्यकर्त्ता गंभीर हालत में वाराणसी हुआ है रेफर
भाजपा कार्यकर्त्ता को गोली मारकर छीनी दुकान की चाभियां , रात में कर डाली चोरी पुलिस अनभिज्ञ
बुधवार रात की घटना , कार्यकर्त्ता गंभीर हालत में वाराणसी हुआ है रेफर
संजीव कुमार बाबा
रसड़ा बलिया 21 मार्च 2019 ।।दुकान बंद कर घर जाते हुए कल रात लगभग साढ़े नौ बजे व्यापारी और बीजेपी कार्यकर्ता साकेत सिंह (गोल्डन सिंह ) को अपराधियो ने गोली मारकर दुकान की चाभियां भी छीन लिए थे , ऐसा बताया जा रहा है । हालत गंभीर होने पर साकेत सिंह निवासी अठीलापुर निवासी को चिकित्सको ने वाराणसी रेफर कर दिया। बताया जाता है कि अपराधियों ने एकबार फिर दिलेरी दिखाकर देर रात कभी दुकान को खोलकर चोरी भी कर लिये जिसकी जानकारी लोगो को हुई तो पुलिस को सूचना दी तो मौके पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है । बता दे कि साकेत सिंह की पाइप समरसेबल पंप की दुकान हिता के पूरा काली मंदिर के पास है ।जहाँ एक तरफ एसपी बलिया के निर्देश पर हर तरफ होली को देखते हुवे चाक चौबंद व्यवस्था देते हुए और गाड़ी चेकिंग होती रही । वही रसड़ा कोतवाली की पुलिस सोती रही हो और घायल की चाभी से ही रात में चोरी हो गयी और पुलिस दुकान सुरक्षित है कि नही विचार भी नही की । अब सवाल यह उठता है कि जब चाक चौबंद व्यवस्था थी तो गोली कैसे लगी ? और लग भी गयी तो इस बात की तरफ ध्यान क्यो नही गया कि घायल व्यक्ति के दुकान की चाभियां है कि नही ,?अगर नही है तो क्या अपराधियो ने ली है ? अगर ली है तो दुकान की सुरक्षा की व्यवस्था अपराधियो को पकड़ने की नीयत से क्यो नही की गयी ?
सवाल तो बहुत है जिसका जबाब तो रसड़ा की दबंग पुलिस को देना पड़ेगा ।
बुधवार रात की घटना , कार्यकर्त्ता गंभीर हालत में वाराणसी हुआ है रेफर
संजीव कुमार बाबा
रसड़ा बलिया 21 मार्च 2019 ।।दुकान बंद कर घर जाते हुए कल रात लगभग साढ़े नौ बजे व्यापारी और बीजेपी कार्यकर्ता साकेत सिंह (गोल्डन सिंह ) को अपराधियो ने गोली मारकर दुकान की चाभियां भी छीन लिए थे , ऐसा बताया जा रहा है । हालत गंभीर होने पर साकेत सिंह निवासी अठीलापुर निवासी को चिकित्सको ने वाराणसी रेफर कर दिया। बताया जाता है कि अपराधियों ने एकबार फिर दिलेरी दिखाकर देर रात कभी दुकान को खोलकर चोरी भी कर लिये जिसकी जानकारी लोगो को हुई तो पुलिस को सूचना दी तो मौके पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है । बता दे कि साकेत सिंह की पाइप समरसेबल पंप की दुकान हिता के पूरा काली मंदिर के पास है ।जहाँ एक तरफ एसपी बलिया के निर्देश पर हर तरफ होली को देखते हुवे चाक चौबंद व्यवस्था देते हुए और गाड़ी चेकिंग होती रही । वही रसड़ा कोतवाली की पुलिस सोती रही हो और घायल की चाभी से ही रात में चोरी हो गयी और पुलिस दुकान सुरक्षित है कि नही विचार भी नही की । अब सवाल यह उठता है कि जब चाक चौबंद व्यवस्था थी तो गोली कैसे लगी ? और लग भी गयी तो इस बात की तरफ ध्यान क्यो नही गया कि घायल व्यक्ति के दुकान की चाभियां है कि नही ,?अगर नही है तो क्या अपराधियो ने ली है ? अगर ली है तो दुकान की सुरक्षा की व्यवस्था अपराधियो को पकड़ने की नीयत से क्यो नही की गयी ?
सवाल तो बहुत है जिसका जबाब तो रसड़ा की दबंग पुलिस को देना पड़ेगा ।